Vikram Gokhale Health Update: कोमा में विक्रम गोखले, एक्टर की पत्नी ने बताई अब कैसी है हालत

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन नहीं हुआ और उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई। उनकी बेटी ने पिता के निधन की उड़ी खबरों के बीच सामने आकर बयान दिया कि उनका निधन नहीं हुआ है, उनकी हालत गंभीर है, सभी दुआ करें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के निधन की खबरों के बीच उनकी पत्नी और बेटी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अभी जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर है। वहीं, सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे कोमा में चले गए हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी पत्नी ने बताया कि विक्रम कल दोपहर से है कोमा में हैं। उनकी बेटी ने सामने आकर पिता के निधन की खबर को गलत बताया और कहा कि उनके पिता की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। बेटी ने कहा कि पापा की हालत अभी काफी क्रिटिकल है। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी उनकी सलामती के लिए दुआएं करें। दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के डॉ धनंजय केलकर जो विक्रम का इलाज चल रहा है, ने एक्टर के निधन की अफवाहों का खंडन किया और कहा- सच नहीं है। इस बीच उनकी बीमारी के बारे में फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है और ना ही परिवार और ना ही अस्पताल ने अभी तक उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। आपको बता दें कि देर रात जब गोखले के निधन की खबरें आई तो सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया था। कई बॉलीवुड सेलेब्स तक ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर शोक पर व्यक्त था। 


26 साल की उम्र में किया था डेब्यू
आपको बता दें कि विक्रम गोखले ने हिंदी के साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने 26 साल की उम्र में 1971 में अमिताभ बच्चन की फिल्म परवान से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपने 40 साल के करियर में उन्होंने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए और अपनी अदाकारी से सभी को इम्प्रेस किया। वे अग्निपथ, हम दिल दे चुके समन, ये रास्ते है प्यार के, भूल भुलैया, खुदा गवाह, हिचकी, मिशन मंगल, अययारी, बैंग बैंग, दे दना दन जैसी कई फिल्मों में नजर आए। वे आखिरी बार इसी साल आई शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा में नजर आए। बता दें कि उन्हें 2010 में मराठी फिल्म अनुमति के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्होंने मराठी फिल्म आघात बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। 

Latest Videos


पिता और दादी भी रहे हैं एक्टिंग फील्ड में
रिपोर्ट्स की मानें विक्रम गोखले की दादी कमलाबाई गोखले इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल बाल कलाकार रही हैं। वहीं, उनके पिता चंद्रकांत गोखले भी एक्टर रहे हैं। विक्रम ने फिल्मों के साथ-साथ थिएटर में भी काम किया है। सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने से पहले उन्होंने कई मराठी नाटकों में काम किया। इतना ही नहीं वे कई टीवी सीरियलों में भी नजर आ चुके हैं।टीवी सीरियल उड़ान से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

 

ये भी पढ़ें
30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT

1 रोल के लिए अपने शरीर तक से खिलवाड़ तक चुके हैं ये 6 स्टार्स, इस एक्टर की हालत देख उड़ गए थे होश

इस डायरेक्टर ने सरेआम खोली सनी देओल की पोल, गंभीर आरोप लगाते हुए किए कई चौंकाने वाले खुलासे

इन हरकतों की वजह से FLOP अक्षय कुमार हुए 2 फिल्मों से आउट, ये स्टार्स भी हो चुके हैं Replace

DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh