कॉकटेल पार्टी की नईं तस्वीरें शेयर करते हुए अली से बोलीं ऋचा, 'मैं तुम्हें अपनी आंखों में छिपा लेती हूं...'

इन दिनों दिल्ली में ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के फंक्शंस जारी हैं। मेहंदी और संगीत सेरेमनी के बाद अब दोनों की कॉकटेल पार्टी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को खुद कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आप भी देखें...

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीबन 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। दोनों इन दिनों दिल्ली में अपनी प्री-वेडिंग फंक्शंस इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में ऋचा की मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। वहीं अब ऋचा और अली की कॉकटेल पार्टी से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इन तस्वीरों में कपल का स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है। दोनों ही इस पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। 

Latest Videos

वायरल है दोनों की तस्वीरें और वीडियो
शुक्रवार रात दिल्ली स्थित जिमखाना क्लब में आयोजित हुई इस पार्टी में ऋचा और अली ने बहुत ही खास मेहमानों को इनवाइट किया। इस मौके पर दोनों ने कई फोटोज खिंचवाए। पार्टी में जहां अली कलरफुल एम्ब्रॉयडेड शेरवानी में नजर आ रहे हैं, वहीं ऋचा ने गोल्डन साड़ी चूज की। अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। इतना हीं नहीं कपल का एक रोमांटिक वीडियो भी वायरल है जिसमें वे पोज देते समय एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा, 'मैं तुम्हें अपनी आंखों में छिपा लेती हूं।'

मेंहदी में बनवाई अपने और अली के नाम की खास डिजाइन
इससे पहले ऋचा और अली ने सोशल मीडिया पर संगीत सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की थीं। दोनों ने अपनी संगीत सेरेमनी में खूब डांस भी किया था। इसके अलावा ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी लगे हाथों की एक फोटो भी शेयर की थी। इस मेहंदी में उन्होंने अपने नाम के R और अली के नाम के A को मिलाकर एक खास डिजाइन भी बनवाया था।

दो साल से टल रही है दोनों की शादी
बता दें कि ऋचा और अली 6 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों एक दूसरे को बीते करीबन दस साल से डेट कर रहे थे जिसके बाद 2019 में अली ने ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया। दोनों बीते दो साल से कोविड के चलते अपनी शादी टालते आ रहा हैं। आखिरकार अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

खबरें ये भी...

Exclusive Interview with Sanjay Mishra: 'अब कोई मुझे कैमरा पकड़ा दे तो मैं कुछ दिनों के लिए एक्टिंग छोड़ दूं'

ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग दिए कपल गोल्स, एक्ट्रेस ने 'विक्रम वेधा' को लेकर फैंस से की यह अपील

68th National Film Award 2022: 'सोरारई पोटरु' ने अपने नाम किए 5 अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता रहे अजय और सूर्या

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब