
मुंबई। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फंड रेजर के जरिए 16 करोड़ रुपए इकठ्ठा कर एक मासूम बच्चे की जान बचाई है। इस नेक काम में कुछ और सेलेब्स ने भी विराट और अनुष्का का साथ दिया है। कपल द्वारा किए गए इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि इससे पहले भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कोरोना वायरस रिलीफ फंड के लिए 11 करोड़ रुपए जुटाए थे।
दवाई के लिए थी 16 करोड़ की जरूरत :
दरअसल, अयांश गुप्ता नाम के बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोपी (SPA) नाम की दुर्लभ बीमारी है। इसके इलाज के लिए उसे Zolgensma दवा की जरूरत थी। ये दवा दुनिया की सबसे कीमती दवाओं में से एक है। इस दवा की कीमत 16 करोड़ रुपए है। विराट और अनुष्का ने फंड रेजर की मदद से 11 करोड़ रुपए का इंतजाम किया। बाकी 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था दूसरे सेलेब्स ने मिलकर की।
अयांश के पेरेंट्स ने किया विरुष्का का धन्यवाद :
अयांश के इलाज के लिए फंड जुटाने पर उनके पेरेंट्स योगेश और रूपल गुप्ता ने 'AyaanshFightsSMA' के नाम से सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बनाया। इस अकाउंट से पोस्ट शेयर कर अयांश के पेरेंट्स ने उनकी मदद करने के लिए विराट और अनुष्का को धन्यवाद दिया है।
आपने अयांश के लिए जो किया वो हमारी उम्मीदों से दोगुना :
अयांश के पेरेंट्स ने विराट और अनुष्का की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- प्रशंसक के तौर पर हमने हमेशा आप दोनों को पसंद किया है। लेकिन आपने अयांश के लिए जो किया है, वो हमारी उम्मीदों से कई गुना है। आपकी मदद के लिए धन्यवाद। आपने जीवन के इस मैच में छक्का मार कर जीतने में हमारी मदद की है। आपकी मदद के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।
अयांश के पेरेंट्स ने इन सेलेब्स का भी किया शुक्रिया :
एक अन्य पोस्ट में अयांश के माता-पिता ने लिखा- हमने कभी नहीं सोचा था कि इस मुश्किल सफर का इतना खूबसूरत अंत होगा। हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमें अयांश की दवाई के लिए 16 करोड़ रुपए की जरूरत थी और ये पैसे हमें मिल चुके हैं। उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया। यह आप सबकी जीत है। अयांश के पेरेंट्स ने कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, दीया मिर्जा और इमरान हाशमी की भी तारीफ की, जिन्होंने फंड इकठ्ठा करने के लिए शुरू किए गए saveayaanshgupta कैंपेन में उनकी मदद की।