वीरेंद्र सहवाग से बिपाशा बसु तक, अनुष्का-विराट के पेरेंट्स बनने पर सेलेब्स की ओर से लगा बधाइयों का तांता

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) के घर बेटी का जन्म हुआ है। विराट ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की। कोहली की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। 

मुंबई। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) के घर बेटी का जन्म हुआ है। विराट ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की। विराट ने लिखा- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर बेटी हुई है। अनुष्का और हमारी बेटी दोनों पूरी तरह ठीक हैं। हम खुशकिस्मत हैं कि हमें लाइफ का ये चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस वक्त हमें थोड़ी प्राइवेसी चाहिए। कोहली की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। 

 

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने विराट कोहली की पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर करते हुए बधाई दी है। वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- बहुत बहुत बधाई विराट। 

Virat Kohli and Anushka Sharma Announce Pregnancy, Wishes Pour in From  Cricketing World

हार्दिक पंड्या ने लिखा- 'बधाई हो अनुष्का शर्मा और भाई। पितृत्व में आपका स्वागत है। छोटी सी बच्ची को मेरी ओर से एक बड़ा-सा हग, जिसने आपको वो खुशियां दीं जो आपने कभी महसूस नहीं की होंगी। 

प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने कहा- विराट और अनुष्का शर्मा को दिल से बधाई। इस ब्यूटीफुल फैमिली को भगवान की तरफ से आशीर्वाद। नेहा धूपिया ने लिखा, 'बधाई हो, जिंदगी के नए फेज में आपका स्वागत है। वहीं, बिपाशा बसु ने कहा- बधाई हो, भगवान छोटी-सी लिटिल एंजेल को आशीर्वाद दें।

11th Date Became Special And Lucky For Virat Kohli And Anushka Sharma,  First Married On This Date And Now Daughter Born On This Date | Lucky 11 :  विराट और अनुष्का के लिए खास बनी 11 तारीख, पहले इसी डेट को ...

साउथ की जानी-मानी अदाकारा रकुल प्रीत सिंह ने विराट के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ओह माय गॉड बधाई हो।' अब तक भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, श्रद्धा दास, मीरा कपूर, नेहा धूपिया , भूमि पेडनेकर , दीया मिर्जा, वाणी कपूर, कटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स विराट की पोस्ट को लाइक कर बधाई दे चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह