'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' से शाहरुख़ खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड हीरो वापसी कर रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है, लेकिन इससे पहले इसे लेकर छिड़ा विवाद खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

Gagan Gurjar | Published : Dec 16, 2022 11:51 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के हालिया रिलीज गाने 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) पर विश्व हिंदी परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने शाहरुख़ खान से माफ़ी की मांग की है। इतना ही नहीं, VHP ने शाहरुख़ खान को एरोगेंट (अकड़ दिखाने वाला) भी बताया है। उनका कहना है कि अगर शाहरुख़ खान ने माफी नहीं मांगी तो उनकी फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने एक बातचीत में कहा,"अगर शाहरुख़ खान माफी नहीं मांगते हैं तो हम उनकी फिल्म 'पठान' को रिलीज की अनुमति नहीं देंगे।"

VHP को खटका शाहरुख़ का यह बयान

Latest Videos

दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के लिए कोलकाता पहुंचे शाहरुख़ खान ने अपने एक बयान में कहा था कि भारत का सोशल मीडिया छोटी सोच वाला हो गया है। सुरेंद्र जैन को शाहरुख़ खान का यह बयान नागवार गुजरा और उन्होंने अपने बयान में उन पर कटाक्ष किया और कहा, "माफ़ी मांगने की बजाय, शाहरुख़ खान अकड़ दिखा रहे हैं।" इसके आगे उन्होंने  फिल्म के गाने को विवादित बताते हुए कहा, "भगवा रंग को बेशर्म रंग से जोड़कर शाहरुख़ खान की पठान ने हिंदू धर्म और पूरे भारत का अपमान किया है।"

VHP के प्रवक्ता ने लगाई थी फटकार

इससे पहले एक बातचीत में विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल गाने पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा था, "भगवा रंग को बेशर्म बताना उनकी मासिकता को दिखाता है। यह शर्मनाक है। हिंदू समाज इस फिल्म को बर्दाश्त नहीं करेगा। भगवा को बता एक हिंदू महिला को भगवा लंगोट पहनाकर इस्लामिक जिहादियों की कठपुतली बनते हुए दिखाना क्या यह बोल्ड सीन है? हिंदूद्रोह की भी हद है। बॉलीवुड को बदनाम कर उसको कलंकित करने वाले इन भाईजानों और टुकड़े-टुकड़े गैंग को हिंदू समाज अब और नहीं झेल पाएगा।"

वैष्णों देवी यात्रा पर भी आपत्ति

विनोद बंसल ने शाहरुख़ खान की हालिया वैष्णों देवी यात्रा पर भी आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह देवी का अपमान है। उन्होंने लव जिहाद का मुद्दा उठाया और गाने से विवादित सीन को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की।

यह है 'बेशरम रंग' पर विवाद

'पठान' का 'बेशरम रंग' सॉन्ग हाल ही में रिलीज किया गया है, जिस पर वीर शिवाजी ग्रुप नाम के एक संगठन ने आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया और फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म के गाने का विरोध किया और कहा है कि अगर विवादित सीन हटाए नहीं जाते हैं तो इस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। संत समाज में भी गाने को लेकर रोष है। इस बीच शाहरुख़ खान ने कोलकाता में एक इवेंट के दौरान यह कहकर विवाद को और हवा दे दी है कि सोशल मीडिया पर जारी निगेटिविटी के बीच वे और उनके जैसे सारे पॉजिटिव लोग जिंदा हैं।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान की 9 सबसे विवादित फ़िल्में, कहीं सेक्स सीन की प्रैक्टिस की तो कहीं महात्मा गांधी को 'विलेन' दिखाया!

हत्या की अफवाह के चलते एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम, बेटे संग सामने आकर कहना पड़ा- मैं जिंदा हूं

'Welcome'के तीसरे पार्ट का टाइटल और बाकी डिटेल OUT, क्या अक्षय कुमार करेंगे फ्रेंचाइजी में वापसी?

कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया