ड्रग रैकेट मामले में आया विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य का नाम, सर्च वारंट जारी कर शुरू हुई घर की तलाशी

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है। बेंगलुरु के सैंडलवुड ड्रग रैकेट (Sandalwood Drug Racket) में अब तक एक्ट्रेस रागिनी द्व‍िवेदी (Ragini Dwivedi) समेत कई स्टार्स के नाम आ चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम कर्नाटक के एक्स मिनिस्टर रहे जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले आदित्य अल्वा का भी है। 

मुंबई। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है। बेंगलुरु के सैंडलवुड ड्रग रैकेट (Sandalwood Drug Racket) में अब तक एक्ट्रेस रागिनी द्व‍िवेदी (Ragini Dwivedi) समेत कई स्टार्स के नाम आ चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम कर्नाटक के एक्स मिनिस्टर रहे जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले आदित्य अल्वा का भी है। आद‍ित्य अल्वा का नाम एफआईआर में दर्ज 12 आरोप‍ियों के नाम में शामिल है। पुलिस अब सर्च वारंट जारी कर आदित्य के घर की तलाशी ले रही है।  

Vivek Oberoi brother-in-law Aditya Alva named in FIR in sandalwood Drug  Scandal | विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य सहित 12 लोगों पर केस; पार्टियों में  ड्रग्स के कारोबार का आरोप, कोड ...

Latest Videos

बेंगलुरु के ज्वाइंट कमिशनर क्राइम संदीप पाट‍िल के मुताबिक, हेब्बल के नजदीक  आद‍ित्य अल्वा के घर 'हाउस ऑफ लाइव्स' का सर्च वारंट जारी किया गया है और वहां की तलाशी ली जा रही है। आद‍ित्य ड्रग पार्टीज के भी पॉपुलर चेहरे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आद‍ित्य अल्वा को कस्टडी में नहीं लिया गया है। अब तक इस पर विवेक ओबेरॉय की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।  

 

हाल ही में सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी के ड्रग टेस्ट किए गए थे। रागिनी पर पुलिस ने सैंपल के साथ छेड़छाड़ करने और उसे मिटाने का भी आरोप लगाया था। खबर थी कि रागिनी ने यूरिन सैंपल में पानी मिलाकर उसे खराब करने की कोश‍िश की थी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे दोबारा यूरिन सैंपल मांगा और इस बार पूरी सावधानी बरती गई थी। 

Sandalwood drug racket: Ragini Dwivedi tampers first dope test by mixing  water with urine sample - Movies News

सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में पहली गिरफ्तारी ट्रांसपोर्ट ऑफिसर बीके रविशंकर की हुई थी। रविशंकर एक्ट्रेस रागिनी का करीबी माना जाता है। उसी से पूछताछ के आधार पर रविवार को 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर पार्टियां की थीं और इनमें सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बुलाया गया था। पार्टी के दौरान ही पैसे के बदले ड्रग्स की डील की गई थी। आदित्य के बारे में एफआईआर में लिखा गया है कि वो 5 जुलाई को बेंगलुरू के येलहंका में प्राइवेट होटल में हुई पार्टी में शामिल था।

 

इस एक्टर का ड्रग को लेकर बड़ा दाबा 

"

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में पीने के पानी की नो टेंशन, सिर्फ ₹1 होगा खर्च #Shorts #mahakumbh2025
वेस्ट से वंडर: Mahakumbh नगरी में 400 टन कबाड़ से बना शिवालय पार्क, दिखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts