करीना कपूर खान की विवेक ओबेरॉय ने इस तरह की थी मदद, हैरान रह गईं थी बेबो

Published : Dec 23, 2022, 09:49 PM ISTUpdated : Dec 23, 2022, 10:06 PM IST
करीना कपूर खान की विवेक ओबेरॉय ने इस तरह की थी मदद, हैरान रह गईं थी बेबो

सार

जब करीना कपूर ने मीठीबाई कॉलेज ज्वाइन किया तो उन्हें अपनी अटेंडेंस के साथ कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था । इस दौरान विवेक ओबेरॉय ने उनकी मदद की थी।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vivek Oberoi helped Kareena Kapoor Khan । बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया है, कैसे उन्होंने करीना कपूर की मदद की  थी । मुंबई में मीठीबाई कॉलेज में विवेक ओबेरॉय और करीना कपूर साथ पढ़ते थे ।  वहीं एक नए इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि वह कॉलेज में करीना से कुछ साल सीनियर थे, जिन्हें अटेंडेंस को लेकर दिक्कत हो रही थी । इसके बाद विवेक ने चुटकियों में  करीना को इन हालातों से बाहर निकाला था । 

विवेक ओबेरॉय ने याद किए कॉलेज के दिन

मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यु से बात करते हुए, विवेक ने बताया, " मुझे अच्छे से  याद है बेबो ( करीना ) मेरे कॉलेज में नई नई आईं थी । मैं उससे से दो तीन साल सीनियर था । 
" बेबो को उस दौरान अटेंडेंस की प्रॉब्लम हो रही थी, दरअसल करीना को  कॉलेज में उपस्थिति शॉर्ट हो रही थी ।" इस पर मैंने उससे कहा, चिंता मत करो, मैं  हूं ना। '' इसके बाद उसकी डिटेल्स लेकर अंदर गया, वहां से उसकी पूरी अटेंडेंस क्लियर करके आया, मैंने उससे कहा, 'खुश रह'। 

विवेक ओबेरॉय और करीना कपूर ने इन फिल्मों में किया  काम

विवेक ओबेरॉय और करीना ने मणिरत्नम द्वारा निर्देशित युवा (2004)  फिल्म में साथ काम किया है। फिल्म में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और ईशा देओल ( Rani Mukerji, Abhishek Bachchan, Ajay Devgn and Esha Deol ) भी हैं। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित उनकी  दूसरी फिल्म ओमकारा (2006) थी। फिल्म में अजय, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा और बिपाशा बसु (  Ajay, Saif Ali Khan, Konkona Sen Sharma,  Bipasha Basu ) भी थे । दोनों को  आखिरी बार फिल्म कुर्बान (2009) में देखा गया था ।

वेब सीरीज़ धारावी बैंक में दिखाई दिए विवेक

विवेक को हाल ही में सुनील शेट्टी के साथ पॉलिटिकिल वेब सीरीज़ धारावी बैंक में देखा गया था। शो का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर हुआ था, इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। वह अगली बार अपकमिंग एक्शन थ्रिलर सीरीज़ Indian Police Force में दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल

PREV

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात