
एंटरटेनमेंट डेस्क. विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का कहना है कि बॉलीवुड के ताकतवर लोगों ने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी। उनकी मानें तो वे फिल्मों में काम कर रहे थे और दर्शकों, क्रिटिक्स की ओर से उन्हें जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था। यहां तक बॉक्स ऑफिस पर पर भी उनकी फ़िल्में कमाल कर रही थीं। लेकिन एक ऐसा वक्त आया, जब उनके पास कोई काम नहीं था। विवेक ने यह खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया।
परिवार ने देखा मेरा वह दौर : विवेक
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में अपनी फैमिली के बारे में चर्चा करते हुए विवेक ने कहा, "वे मुझे बहुत पसंद करते हैं। मुझ पर गर्व करते हैं। क्योंकि उन्होंने मेरा वह दौर देखा है, जब पूरी लॉबी, सभी ताकतवर लोग मुझे गिराने में लगे हुए थे। यह वो समय था, जब मैं सामने आया और शूटआउट एट लोखंडवाला दी, जहां मेरे काम की तारीफ़ हुई और मुझे अवॉर्ड्स भी मिले। लोग कह रहे थे कि OMG! यह अद्भुत है। और फिर एक से डेढ़ साल तक मैं घर पर बैठा रहा। कोई मुझे फ़िल्में ऑफर नहीं कर रहा था। इसने सभी लॉजिक्स को धता साबित कर दिया। मैं एक एक्टर के तौर पर काम कर रहा था, बॉक्स ऑफिस पर चल रहा था, अवॉर्ड्स मिल रहे थे, क्रिटिक्स मेरी तारीफ़ का रहे थे, लेकिन मेरे पास काम नहीं था।"
सलमान से झगड़े के बाद हुआ था यह हाल
विवेक पहले भी यह दावा कर चुके हैं कि वे बॉलीवुड के लॉबी कल्चर के शिकार हुए हैं। लेकिन उन्होंने कभी किसी का नाम नहीं लिया। हालांकि, यह बात सभी जानते हैं कि उनका यह बुरा दौर तब आया था, जब सुपरस्टार सलमान खान से उनका झगड़ा हुआ था। यह 2003 की बात है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट कर दावा किया था सलमान खान ने 29 मार्च की रात 12:30 बजे से सुबह के 5 बजे तक उन्हें 41 फोन कॉल किए थे और गंदी-गंदी गालियां दी थीं। यहां तक की विवेक ने सलमान पर जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगाया था। खुद विवेक ने बाद में डायरेक्टर फराह खान के चैट शो 'तेरे मेरे बीच में' में इस बात को स्वीकार किया था कि इस घटना के बाद उनका करियर तबाह हो गया था। उनके मुताबिक़, रातों-रात उन्हें फिल्मों से बाहर कर दिया गया, साइनिंग अमाउंट वापस ले लिया गया और अवॉर्ड्स शो में उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया गया। यहां तक कि उनका अवॉर्ड भी किसी और एक्टर को दे दिया गया था।
ऐश्वर्या राय के जिंदगी में आते ही हुआ बवाल
2002 में फिल्म 'कंपनी' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले विवेक ओबेरॉय 2003 में 'क्यों हो गया ना...' में अपनी को-स्टार रहीं ऐश्वर्या राय के साथ अफेयर की ख़बरों के कारण चर्चा में आ गए थे। उस दौरान ऐश्वर्या का सलमान से ब्रेक हुआ था और उन्हें विवेक के साथ उनकी नजदीकियां नागवार गुजरी थीं। यह विवादित लव-हेट ट्राएंगल काफी चर्चा में रहा था। क्योंकि सलमान और विवेक के बीच झगड़े की बात सामने आने के बाद ऐश्वर्या ने अपने आपको विवेक से भी अलग कर लिया था।
और पढ़ें...
अक्षय कुमार को रोते देख इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे भाई
पैपराजी को तापसी पन्नू की टूक- मुझे घमंडी कहते रहो, मैं अच्छी लड़की बनने का दिखावा नहीं कर सकती
'तारक मेहता...' के अय्यर का कबूलनामा, बोले- पचाना मुश्किल कि मैं इतनी खूबसूरत लड़की का पति बना हूं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।