इसलिए रोकनी पड़ी करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग 2 की शूटिंग, प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने किया खुलासा

वीरे दी वेडिंग (veere di wedding) ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने का मन बनाया है। निर्माता निखिल द्विवेदी ने पीपिंगमून से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि वो जल्द ही वीरे दी वेडिंग का सीक्वल शुरू कर सकते हैं। निखिल ने बताया- हम वीरे दी वेडिंग 2 जरूर बनाना चाहते हैं। हम इस समय केवल करीना के दोबारा मां बनने का इंतजार कर रहे हैं। एक बार वो मां बन जाती हैं, उसके बाद हम फिल्म का सीक्वल शुरू कर सकते हैं। 

मुंबई. सोनम कपूर (sonnam kapoor), करीना कपूर (kareena kapoor) और स्वरा भास्कर की वीरे दी वेडिंग (veere di wedding) ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने का मन बनाया है। निर्माता निखिल द्विवेदी ने पीपिंगमून से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि वो जल्द ही वीरे दी वेडिंग का सीक्वल शुरू कर सकते हैं। निखिल ने बताया- हम वीरे दी वेडिंग 2 जरूर बनाना चाहते हैं। हम इस समय केवल करीना के दोबारा मां बनने का इंतजार कर रहे हैं। एक बार वो मां बन जाती हैं, उसके बाद हम फिल्म का सीक्वल शुरू कर सकते हैं। वो प्रेग्नेंसी के वक्त ज्यादा ट्रैवल नहीं कर सकती हैं। वो मां बनने के बाद जब भी दोबारा काम करना चाहेंगी, हम वीरे दी वेडिंग 2 शुरू कर देंगे। हम वीरे दी वेडिंग का दूसरा भाग शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं।

Veere Di Wedding Review: Superficial, sassy, celebration of sisterhood -  Rediff.com movies

Latest Videos

निखिल ने पहली बार आधिकारिक रूप से इस बात पर पक्की मुहर लगा दी है कि वो वीरे दी वेडिंग 2 शुरू करने के मूड में हैं। इससे पहले सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबरें सामने आई थी। वीरे दी वेडिंग की बात की जाए तो यह चार ऐसी लड़कियों की कहानी है, जो समाज की बंदिशें तोड़कर अपने मन की करने के लिए आगे बढ़ती हैं। इस राह में उन्हें कई दिक्कतें आती हैं लेकिन वो उनसे हार नहीं मानती हैं और आखिरकार अपना रास्ता खुद बनाती हैं। 


बात करीना की करें तो 12 अगस्त को बेबो और सैफ ने अपने दोबारा पेरेंट्स बनने की बात को स्वीकारते हुए एक स्टेटमेंट में कहा था- हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं और सहयोग का बहुत शुक्रिया। करीना इन दिनों बेटे तैमूर के साथ घर पर अकेली है। दरअसल उनके पति सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग करने हिमाचल गए हुए हैं। वैसे, आपको बता दें कि करीना भी अक्टूबर में दिल्ली अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग करने गई थी। फिल्म के मेकर्स करीना की प्रेग्नेंसी को देखते हुए जल्दी ही फिल्म की शूटिंग खत्म करना चाहते थे।

Veere Di Wedding: Bollywood needs better education. Maybe a sociology class?

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी