इसलिए रोकनी पड़ी करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग 2 की शूटिंग, प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने किया खुलासा

Published : Nov 07, 2020, 04:15 PM IST
इसलिए रोकनी पड़ी करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग 2 की शूटिंग, प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने किया खुलासा

सार

वीरे दी वेडिंग (veere di wedding) ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने का मन बनाया है। निर्माता निखिल द्विवेदी ने पीपिंगमून से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि वो जल्द ही वीरे दी वेडिंग का सीक्वल शुरू कर सकते हैं। निखिल ने बताया- हम वीरे दी वेडिंग 2 जरूर बनाना चाहते हैं। हम इस समय केवल करीना के दोबारा मां बनने का इंतजार कर रहे हैं। एक बार वो मां बन जाती हैं, उसके बाद हम फिल्म का सीक्वल शुरू कर सकते हैं। 

मुंबई. सोनम कपूर (sonnam kapoor), करीना कपूर (kareena kapoor) और स्वरा भास्कर की वीरे दी वेडिंग (veere di wedding) ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने का मन बनाया है। निर्माता निखिल द्विवेदी ने पीपिंगमून से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि वो जल्द ही वीरे दी वेडिंग का सीक्वल शुरू कर सकते हैं। निखिल ने बताया- हम वीरे दी वेडिंग 2 जरूर बनाना चाहते हैं। हम इस समय केवल करीना के दोबारा मां बनने का इंतजार कर रहे हैं। एक बार वो मां बन जाती हैं, उसके बाद हम फिल्म का सीक्वल शुरू कर सकते हैं। वो प्रेग्नेंसी के वक्त ज्यादा ट्रैवल नहीं कर सकती हैं। वो मां बनने के बाद जब भी दोबारा काम करना चाहेंगी, हम वीरे दी वेडिंग 2 शुरू कर देंगे। हम वीरे दी वेडिंग का दूसरा भाग शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं।

निखिल ने पहली बार आधिकारिक रूप से इस बात पर पक्की मुहर लगा दी है कि वो वीरे दी वेडिंग 2 शुरू करने के मूड में हैं। इससे पहले सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबरें सामने आई थी। वीरे दी वेडिंग की बात की जाए तो यह चार ऐसी लड़कियों की कहानी है, जो समाज की बंदिशें तोड़कर अपने मन की करने के लिए आगे बढ़ती हैं। इस राह में उन्हें कई दिक्कतें आती हैं लेकिन वो उनसे हार नहीं मानती हैं और आखिरकार अपना रास्ता खुद बनाती हैं। 


बात करीना की करें तो 12 अगस्त को बेबो और सैफ ने अपने दोबारा पेरेंट्स बनने की बात को स्वीकारते हुए एक स्टेटमेंट में कहा था- हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं और सहयोग का बहुत शुक्रिया। करीना इन दिनों बेटे तैमूर के साथ घर पर अकेली है। दरअसल उनके पति सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग करने हिमाचल गए हुए हैं। वैसे, आपको बता दें कि करीना भी अक्टूबर में दिल्ली अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग करने गई थी। फिल्म के मेकर्स करीना की प्रेग्नेंसी को देखते हुए जल्दी ही फिल्म की शूटिंग खत्म करना चाहते थे।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?