कौन थे KK जिन्होंने कभी नहीं ली गाने की ट्रेनिंग, स्टेज पर गाते-मुस्कुराते कहा दुनिया को अलविदा

Published : Jun 01, 2022, 03:06 PM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 03:07 PM IST
कौन थे KK जिन्होंने कभी नहीं ली गाने की ट्रेनिंग, स्टेज पर गाते-मुस्कुराते कहा दुनिया को अलविदा

सार

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर केके का 31 मई की रात कोलकाता में निधन हो गया। वे 53 साल के थे। केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली की एक मलयालम फैमिली में हुआ था। केके ने 1991 में ज्योति कृष्ण से शादी की और उनके दो बच्चे हैं। 

Who is KK: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। केके मंगलवार रात को कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब हुई थी। बेचैनी की शिकायत करने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि केके को लोग उनके नाम और तस्वीर से नहीं बल्कि गानों से पहचानते थे। केके ने अपने 23 साल के करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए। 

केके ने कभी म्यूजिक नहीं सीखा : 
केके ने भले ही बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए लेकिन उन्होंने कभी भी म्यूजिक की औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली थी। वो किशोर कुमार और आरडी बर्मन को अपना गुरु मानते थे। बता दें कि फिल्मों में गाने से पहले केके 11 भाषाओं में 35,000 जिंगल्स गा चुके थे। 

ऐसी है KK की फैमिली : 
केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली की एक मलयालम फैमिली में हुआ था। उनके पिता का नाम सीएस मेनन और मां का कुन्नथ कनकवल्ली है। केके की परवरिश दिल्ली में ही हुई। उन्होंने यहां के माउंट सेंट मैरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रैजुएशन कम्प्लीट किया। केके ने 1991 में ज्योति कृष्ण से शादी की। केके के बेटे नकुल ने उनके एलबम 'हमसफर' में एक गाना मस्ती गाया है। केके की एक बेटी भी है, जिसका नाम तमारा है। 

एआर रहमान ने दिया KK को पहला ब्रेक : 
केके को पहला ब्रेक म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने दिया। उन्होंने केके से कल्लुरी साले और हैलो डॉक्टर जैसे गाने गवाए। इसके बाद तो केके ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1996 में उन्हें बॉलीवुड में फिल्म माचिस के गाने 'छोड़ आए हम वो गलियां' से ब्रेक मिला। हालांकि, केके को सही मायनों में पहचान 1999 में आई मूवी 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने तड़प-तड़प से मिली। 

KK ने गाए बॉलीवुड के ये पॉपुलर गाने : 
केके के मशहूर गानों की बात करें तो इनमें तड़प तड़प, बर्दाश्त नहीं कर सकता, दस बहाने, आंखों में तेरी अजब सी, जरा सी दिल में दे जगह तू, खुदा जाने, तू ही मेरी शब है, जिंदगी दो पल की, तू आशिकी है, कोई कहे कहता रहे, सच कह रहा है, ओ हमदम सुनियो रे, अवारापन बंजारापन, ओ जाना, तेरे संग इक सिंपल सी कॉफी, चले जैसे हवाएं, दिलनशीं दिलनशीं, सोणिए, बड़ी दिलचस्पी है, हां तू है, ओ जाना और दिल क्यूं ये मेरा जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं। 

ये भी देखें :

KK Death News: हाय मैं मर जाऊं यहीं पर..KK की जुबां से निकली ये बात अगले ही पल हो गई सच

आखिर क्यों KK का चेहरा नहीं पहचानते थे लोग, सिंगर ने खुद बताई थी इसके पीछे की वजह


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी