आखिर क्यों सलमान के भाई से भिड़ गया अनुपम खेर का बेटा, दोनों के बीच हुई थी जमकर हाथापाई

बॉलीवुड सेलेब्स के बीच झगड़े होना आम बात है। लेकिन बात अगर हाथापाई तक पहुंच जाए तो ये सामान्य घटना नहीं कही जा सकती। सलमान खान के छोटे भाई सोहैल खान और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर के बीच कुछ ऐसा ही झगड़ा हो चुका है। 

मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स के बीच झगड़े होना आम बात है। फिर चाहे शाहरुख-सलमान की लड़ाई हो या करीना-बिपाशा की, सेलेब्स के बीच टकराहट अक्सर देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ आज से 17 साल पहले उस वक्त हुआ था, जब एक पब में चल रही पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहैल खान (Sohail Khan) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के बेटे सिकंदर खेर भिड़ गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों में हाथापाई भी हो गई थी। बाद में सोहैल खान का साथ अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के भाई अश्मित ने दिया था। 

ये वाकया 2005 में तब का है, जब सिकंदर खेर ने बॉलीवुड डेब्यू तक नहीं किया था। मुंबई के बांद्रा स्थित एक पब में सोहेल खान और सिकंदर खेर का पार्टी में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। बाद में अमीषा पटेल के भाई और एक्टर अश्मित पटेल ने सोहेल खान का साथ दिया। इस मामले को लेकर अनुपम खेर ने पुलिस में केस भी दर्ज कराया था। 

Latest Videos

तो ये थी झगड़े की वजह : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी में जमकर शराब बही। सभी नशे की हालत में थे। इसी दौरान सिकंदर खेर ने सलमान खान को लेकर भद्दा कमेंट पास किया, जो कि सोहैल खान को नागवार गुजरा। इसके बाद सोहैल खान और सिकंदर में बहसबाजी शुरू हो गई और धीरे-धीरे ये हाथापाई में बदल गई। बाद में इस झगड़े में अश्मित पटेल भी कूद गए और उन्होंने सोहैल खान का साथ दिया। कहा जाता है कि इस झगड़े के बाद सिकंदर खेर और सोहैल खान के बीच दूरियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते। 

इन फिल्मों में काम कर चुके सिकंदर खेर : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिकंदर खेर ने 2008 में फिल्म वुडस्टॉक विला से करियर शुरू किया। इसके बाद वो प्लेयर्स, औरंगजेब, तेरे बिन लादेन, रॉ और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरिज आर्या में भी काम किया। वहीं सोहैल खान आखिरी बार 2019 में फिल्म दबंग 3 में नजर आए थे। हालांकि इसमें उनका स्पेशल अपीयरेंस था। सोहैल इससे पहले 2017 में ट्यूबलाइट में दिखे थे, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। 

ये भी पढ़ें : 
जब करीना ने सरेआम बिपाशा को मारा था तमाचा, 'काली बिल्ली' कहकर उड़ाया था एक्ट्रेस का मजाक
शाहरुख की फिल्म के सेट पर हाथापाई, असिस्टेंट ने जड़ दिया डायरेक्टर को तमाचा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

स्पीकर उठकर चले गए, मुझे एक भी शब्द बोलने नहीं दियाः Rahul Gandhi
Waqf Bill-Delimitation-Hindi Language Issue पर योगी का जोरदार जवाब
CM Yogi Interview: 'ये दबंगई नहीं, हमारी सराफत का स्टाइल है', Kunal Kamra पर महाराज ने क्या कहा
'औरंगजेब-बाबर और जिन्ना को पूजने वाले...', विपक्ष को योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब
क्या योगी सरकार में मुसलमान सुरक्षित हैं? CM ने उदाहरण देकर दिया तगड़ा जवाब