फेमस बॉलीवुड सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। 53 साल के केके यहां एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे थे लेकिन उसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि केके को लोग उनके चेहरे से ज्यादा आवाज से पहचानते थे।
KK Death: मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके (KK) उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया। वे 53 साल के थे। लाइव परफार्मेंस के बाद जब केके होटल पहुंचे तो वहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि केके ने कई यादगार गाने गाए, लेकिन बावजूद इसके लोगों को उनका चेहरा याद नहीं रहता था।
आखिर क्यों KK का चेहरा नहीं पहचानते थे लोग?
केके ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था, कॉन्सर्ट के बाद लोग अक्सर मुझसे आकर पूछते थे कि क्या आप ही वो केके हैं, जिन्होंने तड़प-तड़प और अलविदा जैसे मशहूर गाने गाए हैं? मैं जानता हूं कि ऐसा वो इसलिए पूछते थे क्योंकि उन्होंने मेरा चेहरा ज्यादा देखा नहीं है। वो सिर्फ मुझे मेरी आवाज से पहचानते हैं। केके ने कहा था कि मैं मीडिया की चकाचौंध से दूर ही रहने की कोशिश करता हूं। सोशल मीडिया पर भी मेरे बेहद कम ही फोटो नजर आएंगे।
ऐसे पड़ गया KK नाम :
केके ने एक शो के दौरान बताया था कि जब मैं दिल्ली में रहता था तो लोग मुझे केके कहकर बुलाते थे। इसके बाद जब मैं मुंबई आ गया तो लोग मुझे यहां कृष्ण कुमार कहने लगे। हालांकि, मुंबई में मुझे लोग अक्सर कहते थे कौन कृष्ण कुमार, वो जो दिल्ली से आया है केके। मेरे दो नामों को लेकर कुछ ज्यादा ही कन्फ्यूजन हो रहा था, इसलिए मैंने अपना नाम हमेशा के लिए केके कर लिया।
कौन हैं KK?
मशहूर प्लेबैक सिंगर रहे केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, मराठी, बंगाली, तेलुगु, कन्नड़ और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए हैं। कम लोग ही जानते होंगे कि फिल्मों में गाने से पहले ही केके 35,000 जिंगल्स गा चुके थे। केके ने फिल्म माचिस के फेमस गाने 'छोड़ आए हम वो गलियां' से हिंदी में डेब्यू किया था।
KK ने इन पॉपुलर गानों को दी आवाज :
केके ने बॉलीवुड के कई पॉपुलर गानों को आवाज दी है। इनमें फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' के अलावा 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने करके ले गए दिल', 'खुदा जाने', 'क्या मुझे प्यार है', 'चले जैसे हवाएं सनन सनन, 'सच कह रहा है दिवाना', 'दिल इबादत कर रहा है', 'तू ही मेरी शब है' और 'आंखों में तेरी अजब सी अदाएं' जैसे पॉपुलर गाने गाए हैं।
ये भी देखें :
बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर
KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो