
बॉलीवुड डेस्क. हाल में राज्यसभा के लिए नोमिनेट ख्यात स्क्रीन राइटर और फिल्म डायरेक्टर विजयेंद्र प्रसाद(Vijayendra Prasad) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने सुपर-डुपर फिल्म RRR के सांग-एथरा जांदा(Ethara Janda song) में महात्मा गांधी और पंडित नेहरू की इमेज को शामिल क्यों नहीं? बता दें कि विजयेंद्र ने ही RRR की स्टोरी लिखी है। वे बाहुबली-2015 और 2017 के अलावा RRR-2022 जैसी फिल्मों के जरिये दुनियाभर में साउथ फिल्मों का डंका बजाने वजाने वाले एसएस राजामौली(S. S. Rajamouli) के पिता हैं। पढ़िए वियजेंद्र ने क्या तर्क दिया...
नेहरू-गांधी को लेकर कही चौंकाने वाली बात का वीडियो वायरल
विजयेंद्र प्रसाद ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू दिया है। इसमें वे RRR के सांग-एथरा जांदा(Ethara Janda song) में महात्मा गांधी और पंडित नेहरू की इमेज को शामिल नहीं किए जाने पर तर्क देते सुने गए कि नेहरू के कारण कश्मीर एक समस्या बना, जिसे हम अब तक सहन कर रहे हैं। इस इंटरव्यू की क्लिप एक नॉर्थ इंडियन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो वायरल हो गई। इसमें वियजेंद्र ने कहा कि गांधी ने पूर्वाग्रह और अपने स्वार्थ ( bias and selfishness) के चलते पंडित नेहरू को देश का पहला प्रधानमंत्री चुना था। उस समय 17 PCC थे। अंग्रेजों ने भारत छोड़ते समय गांधी को प्रधानमंत्री चुनने को कहा था। गांधी ने 17 PCC से उस व्यक्ति(नेहरू) का नाम लिखने को कहा, जिन्हें वे प्रधानमंत्री की कैपिसिटी में ऑपरेट करना चाहते थे। 17 में से 15 PCC ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम का उल्लेख किया है। केवल एक ने नेहरू के नाम का जिक्र किया और दूसरे ने कोई नाम नहीं लिखा, यानी खाली छोड़ दिया। इस रिजल्ट के बावजूद गांधी ने नेहरू को प्रधान मंत्री के रूप में चुना, क्योंकि वे उनके प्रति वफादार(alignment) थे। विजयेंद्र का मानना है कि गांधीजी के इसी पूर्वाग्रह के चलते नेहरू पीएम बने और कश्मीर में पराजय हुई है, जिसे हम अब तक सहन कर रहे हैं। विजयेंद्र ने तर्क दिया कि यही कारण है कि उनकी टीम ने सोचा कि 'एथरा जांदा' गीत में गांधी की इमेज जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें
एक्शन और वीएफएक्स से भरपूर है 'पोन्नियन सेल्वन 1' का टीजर, फैंस को आई 'बाहुबली' की याद
अपने जीवन पर आधारित फिल्म बनाकर इस डायरेक्टर ने की थी सबसे बड़ी गलती, बनी डिप्रेशन और फिर मौत की वजह
लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।