यामी गौतम ‘दसवीं’ का रिव्यू देख भड़कते हुए कह दी ये बड़ी बात, जानें अदाकारा को क्यों आया गुस्सा

यामी गौतम इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाई है। टीवी से सफर करने वाली अदाकारा बिना किसी  गॉड फादर के बड़े पर्दे पर तक ना सिर्फ पहुंची बल्कि कई हिट फिल्में भी दीं। शांत रहने वाली अदाकारा ट्विटर पर गुस्से में नजर आईं तो हर कोई हैरान रह गया।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की हाल ही में एक मूवी 'दसवीं' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस मूवी में वो  ईमानदार पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म में इनके साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और निम्रत कौर स्क्रीन शेयर करती दिखाई दी। फिल्म को उतनी प्रशंसा नहीं मिल पाई जितनी उम्मीद इन स्टारकास्ट ने की थी। इतना ही नहीं यामी गौतम तो एक आलोचना पर इतनी भड़क गई कि काफी कुछ सुना दिया।

एक वेबसाइट ने 'दसवीं'फिल्म का रिव्यू किया। जिसमें अदाकारा के लिए लिखा गया 'यामी अब हिंदी फिल्मों में मृत गर्लफ्रेंड नहीं रही, लेकिन उनकी जुझारू मुस्कान दोहराई जा रही है।' जिसे देखकर वो गुस्से में आग बूबला हो गईं।  उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका स्क्रीन शॉर्ट शेयर करते हुए लिखा,'कुछ और कहने से पहले मैं कहना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं रचनात्मक आलोचनाओं को विकास और प्रगति के तौर पर लेती हूं। लेकिन जब एक निश्चित प्लेटफॉर्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो मुझे लगता है कि इसके बारे में बोलना जरूरी हो जाता है।'

Latest Videos

यामी बोलीं सालों मेहनत लगती है योगता साबित करने में

उन्होंने आगे लिखा कि मेरी हाल ही कि मूवीज में  'ए थर्सडे', 'बाला' और 'उरी' जैसी फिल्में भी शामिल हैं, लेकिन फिर भी इसे मेरे काम को क्वालिफाइड रिव्यू कहा जा रहा है। यह बेहद अपमानजनक है।' उन्होंने आगे लिखा कि इसके लिए किसी को भी सालों की मेहनत लगती है और खासकर मेरी तरह सेल्फमेड एक्टर को हर बार अपनी योग्यता साबित करने के लिए, लेकिन कुछ प्रतिष्ठित पोर्टलों से यह बात सामने आ जाती हैं।'

पोर्टल को रिव्यू करने से किया मना

पोर्टल को टैग करते हुए अदाकारा ने लिखा कि एक समय पर उनके लिखे हुए आर्टिकल पढ़ा करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। गुजारिश करूंगी की मेरे रिव्यू पोर्टल पर ना दे तो बेहतर है। बता दें कि हाल ही में यामी की मूवी 'ए थर्सडे' आई थी जिसमें उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। 

और पढ़ें:

लंबा घूंघट डाल पड़ोसियों संग गिद्दा करती दिखीं शहनाज गिल, VIDEO देख फैंस बोले- सादगी ही इन्हें यूनिक बनाती है

आलिया भट्ट की होने वाली सास Neetu Kapoor पहनेंगी इस डिजाइनर के आउटफिट, बेटे की शादी में दिखेंगी सबसे खास

रणबीर की होने वाली हमसफर आलिया भट्ट के 8 मेकअप लुक्स, हर आउटफिट के लिए है परफेक्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM