Yami Gautam Birthday: शादी के बाद पति Aditya Dhar के साथ कुछ ऐसे अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी यामी

Published : Nov 28, 2021, 11:43 AM IST
Yami Gautam Birthday: शादी के बाद पति Aditya Dhar के साथ कुछ ऐसे अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी यामी

सार

यामी गौतम (Yami Gautam) 33 साल की हो गई हैं। 28 नवंबर, 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पैदा हुईं यामी ने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे यानी टीवी से की थी। यामी पहली बार 2008 में टीवी सीरियल 'चांद के पार चलो' में नजर आई थीं।

मुंबई। यामी गौतम (Yami Gautam) 33 साल की हो गई हैं। 28 नवंबर, 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पैदा हुईं यामी ने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे यानी टीवी से की थी। यामी पहली बार 2008 में टीवी सीरियल 'चांद के पार चलो' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने सना का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने कुछ और शो किए। यामी की डेब्यू फिल्म 2012 में आई विक्की डोनर थी, जो सुपरहिट हुई। यामी गौतम ने जून, 2021 को अपनी ही फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली। 

शादी के बाद यामी का ये पहला जन्मदिन है। ऐसे में वो इसे खास बनाना चाहती हैं। बता दें कि यामी गौतम शादी के बाद पति आदित्य और ससुराल वालों के साथ अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। यामी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने बर्थडे पर पूरा दिन काम से छुट्टी लेते हुए अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करेंगी। उनकी मां भी बेटी का बर्थडे मनाने चंडीगढ़ से मुंबई आ गई हैं। जन्मदिन पर यामी के ससुरालवाले भी साथ रहेंगे और सभी मिलकर उनके बर्थडे को यादगार बनाएंगे।

इससे पहले यामी गौतम के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों को यामी की छोटी बहन सुरीली गौतम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक फोटो में जहां यामी अपने बर्थडे केक के साथ पोज देती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वो बहन सुरीली के साथ कैमरे की तरफ निहारती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुरीली ने लिखा- दुनिया की सबसे खूबसूरत बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। 

इन फिल्मों में नजर आएंगी यामी गौतम : 
वर्कफ्रंट की बात करें तो, यामी गौतम आखिरी बार फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ अर्जुन कपूर और सैफ अली खान भी थे। यामी अब जल्द ही फिल्म ‘दसवीं’ में अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अनटाइटल्ड फिल्म में रिपोर्टर किरदार निभाती दिखेंगी। 

ये भी पढ़ें -

क्या सचमुच प्रेग्नेंट हैं Priyanka Chopra, पति Nick Jonas के साथ तलाक की अफवाहों के बीच हुआ बड़ा खुलासा

Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह

बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात

Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल

Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम

जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा

Arjun Rampal Birthday:बीवी को तलाक दे 15 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े अर्जुन रामपाल, शादी से पहले बने पापा

 


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार