
मुंबई. जीनत अमान (zeenat aman) 70 साल की हो गई हैं। 19 नवंबर, 1951 को मुंबई में इनकी पैदाइश हुई थी। बेहद ही कम वक्त में उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली थी। 1970 में मिस एशिया पैसेफिक का खिताब अपने नाम करने वाली जीनत उस दौर में सबसे बोल्ड एक्टिंग के लिए जानी जाती थी। उन्होंने महिलाओं के लिए बनीं सारी बंदिशों को तोड़कर काम किया। लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा खौफनाक मोड़ आया जो उन्हें धीरे-धीरे गुमनामी की ओर ढकेल दिया। चलिए बताते हैं उस खौफनाक सच के बारे में।
'सत्यम शिवम सुंदर' में जली हुई लड़की का निभाया था किरदार
राजकपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में जीनत अमान ने एक ऐसा किरदार निभाया था जिसका चेहरा बचपन में ही बुरी तरह झुलस गया था। तब ये रोल करने के लिए काफी हिम्मत की जरूरत थी। क्योंकि जीनत अमान निहायत ही खूबसूरत अदाकारा होने के साथ- साथ फिल्म 'हरे रामा, हरे कृष्णा' की कामयाबी के बाद काफी मशहूर हो चुकी थी। ऐसे में उनके करियर के लिए जली हुई सूरत वाली हीरोइन का किरदार करना कम जोखिम भरा नहीं था। लेकिन आरके बैनर की फिल्म होने के कारण 'सत्यम शिवम सुंदरम' में काम करने से जीनत अमान खुद को रोक नहीं पाई। पूरी फिल्म में अपने झुलसे हुए चेहरे को छिपाने का अभिनय करती रहीं। इतने खूबसूरत चेहरे को बदसूरत बनाने के लिए तब जीनत अमान को घंटों मेकअप कराना पड़ता था। इस फिल्म के हिट होने के साथ ही जीनत अमान के करियर का सितारा भी बुलंदी पर पहुंच गया। लेकिन उन्हें क्या पता था कि फिल्मी पर्दे पर मेकअप के जरिए अपना चेहरा खराब करने वाला अभिनय एक दिन उनके जीवन का सबसे दर्दनाक सच बना जाएगा।
संजय खान की बेहरमी की शिकार हुई जीनत
संजय खान के साथ शादी के बाद जीनत अमान की जिंदगी में वो खौफनाक दिन भी आया जब उनके चांद जैसे चेहरे पर पति की बेरहमी ग्रहण बनकर हमेशा के लिए चस्पा हो गई। कहते हैं एक बार पार्टी के दौरान संजय खान का पारा इतना चढ़ा कि उन्होंने भरी महफिल में जीनत अमान की बेरहमी से पिटाई कर दी। उस पिटाई के दौरान ही जिनत अमान के चेहरे पर ऐसी गहरी चोट आई कि उनका चेहरा हमेशा के लिए बिगड़ गया। इस पिटाई से जीनत अमान की एक आंख खराब हो गई और वो धीरे-धीरे गुमनामी की दुनिया में चली गईं।
जिस सत्यम शिवम सुदंरम ने जीनत अमान के किरदार ने उन्हें कामयाबी के आसमान पर पहुंचा दिया। बाद में उसी चेहरे का खौफनाक सच जीनत की जिंदगी का सबसे बड़ा नासूर बन गया।
संजय से जीनत ने गुपचुप शादी की थी
कहते हैं 'अब्दुल्लाह' फिल्म के दौरान जीनत और संजय खान के बीच नजदिकियां बढ़ी और गुपचुप तरीके से दोनों ने शादी कर ली। लेकिन गवाह नहीं होने के कारण शादी ना सिर्फ गैरकानूनी मानी गई, बल्कि संजय खान भी इस शादी से मुकर गए थे। संजय खान ने जीनत को इतना बड़ा दर्द दिया जिससे वो कभी उबर नहीं पाई।
जीनत का असली नाम जीनत खान है
बता दें कि जीनत अमान की माता महारष्ट्रियन ब्राह्मण थीं और उनके पिता अमानुल्लाह खान भोपाल के राजसी परिवार से ताल्लुक रखते थे। जीनत अमान का असली नाम जीनत खान है। लेकिन उनके पिता ने दूसरे लेखकों के साथ मिलकर 'मुगल-ए-आजम' और 'पाकीजा' जैसी फिल्मों की पटकथाएं में लिखी हैं। एक लेखक के रूप में उन्होंने अपना नाम 'अमान' रख रखा था। जब जीनत फिल्मों में करियर बनाने आई तो उन्होंने खान को हटाकर अमान उपनाम जोड़ लिया।
जीनत के पास जर्मनी की भी है नागरिकता
जीनत अमान की जिंदगी आसान नहीं रही। छोटी सी उम्र में उनके माता-पिता अलग हो गए। मां के साथ रहने वाली जीनत के सिर से पिता का साया 13 की उम्र में उठ गया। इसके बाद उनकी मां एक जर्मन आदमी से शादी कर ली और जर्मनी चली गई। जीनत में भी मां के साथ वहीं बस गई। उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई। जीनत ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकार के तौर पर की। उन्होंने फेमिना फैशन मैगजीन में काम किया। इस दौरान उनके अंदर फैशन इंडस्ट्री में उतरने की इच्छा हुई। फिर उन्होंने मॉडलिग शुरू की। 1970 में मात्र 19 साल की उम्र में जीनत ने फेमिना मिस इंडिया और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल के खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद तो उनकी ख्याति देश ही नहीं विदेशों में भी फैल गई।
कई हिट फिल्में जीनत के नाम है
खूबसूरती की मल्लिका जीनत का फिल्मी करियर शुरुआत में कुछ अच्छा नहीं रहा। उनके नाम कई फ्लॉप फिल्में रही। लेकिन उनके फिल्मी करियर का टर्निंग प्वाइंट 'हरे रामा, हरे कृष्णा' रहा। देव आनंद के साथ उनकी ये फिल्म हिट हो गई। इसके बाद इस अदाकारा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 'यादों की बारात', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'वारंट', 'धरम वीर', 'छैला बाबू', 'सत्यम शिवम सुंदरम' जैसी कई फिल्मों में जीनत अमान की एक्टिंग आज भी लोग याद करते हैं।
और पढ़ें:
KAREENA KAPOOR के पास है तीन 'चांद', चांदनी रात में दिखाई इनकी झलकियां
आम्रपाली और निरहुआ ने टेबल पर लेबल मिलाकर किया रोमांस, वीडियो देख मच गया कोहराम
Nayanthara Birthday: Samantha ने अपने बेस्टी नयनतारा का सेलिब्रेट किया बर्थ डे, लिखा पावरफुल नोट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।