ननकाना साहिब में हुए पथराव पर एक्टर ने किया ट्वीट तो भड़के लोग, बोले- उनमें तो शर्म नहीं पर...

ननकाना साहिब लाहौर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। यह वो जगह है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी का जन्म हुआ था। नानक जी ने पहली बार यहीं उपदेश दिया था। 

मुंबई। पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे बड़े गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर मुस्लिमों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव और नारेबाजी के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं। फिल्म 'रांझणा' के एक्टर जीशान अयूब ने इस मामले पर एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान में एक सिख किशोरी से शादी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के परिवार की अगुवाई में कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर उग्र प्रदर्शन किया था। 

 

क्या बोले जीशान अयूब : 
जीशान अयूब ने अपने ट्वीट में लिखा- ''जब भी कोई देश धर्मांन्ध्ता में डूबा होता है तो ननकाना साहिब जैसी शर्मनाक घटनाएं सामने आती हैं। शर्म करो।'' जीशान के ट्वीट के बाद लोग इस मामले में जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने जीशान को ही आड़े हाथों ले लिया। एक शख्स ने लिखा- ''भाई उनमें तो शर्म नहीं है पर शर्म आपको आनी चाहिए कि ये देखते हुए कि वहां की माइनॉरिटी को CAA कानून की कितनी ज़रूरत है फिर भी आप विरोध में उतरे हो।

एक ने पूछा- अब क्या अपनी मंडली के साथ विरोध करोगे : 
सतेंद्र शर्मा नाम के एक शख्स ने जीशान अयूब से सवालिया लहजे में पूछते हुए लिखा- ''गुरुद्वारे पर हमला हुआ है। भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव किया। गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए। क्या अब अपनी मंडली के साथ पाक के खिलाफ प्रदर्शन करोगे?

 

कहां है ननकाना साहिब?
ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। यह वो जगह है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। नानक जी ने पहली बार यहीं उपदेश दिया था। ननकाना साहिब सिखों के लिए बेहद ऐतिहासिक और धार्मिक मूल्य का शहर है। ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान सहित 9 गुरुद्वारे हैं। गुरुद्वारा जन्मस्थान बेहद भव्य है, जहां बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम