ननकाना साहिब में हुए पथराव पर एक्टर ने किया ट्वीट तो भड़के लोग, बोले- उनमें तो शर्म नहीं पर...

Published : Jan 04, 2020, 08:05 PM IST
ननकाना साहिब में हुए पथराव पर एक्टर ने किया ट्वीट तो भड़के लोग, बोले- उनमें तो शर्म नहीं पर...

सार

ननकाना साहिब लाहौर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। यह वो जगह है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी का जन्म हुआ था। नानक जी ने पहली बार यहीं उपदेश दिया था। 

मुंबई। पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे बड़े गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर मुस्लिमों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव और नारेबाजी के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं। फिल्म 'रांझणा' के एक्टर जीशान अयूब ने इस मामले पर एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान में एक सिख किशोरी से शादी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के परिवार की अगुवाई में कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर उग्र प्रदर्शन किया था। 

 

क्या बोले जीशान अयूब : 
जीशान अयूब ने अपने ट्वीट में लिखा- ''जब भी कोई देश धर्मांन्ध्ता में डूबा होता है तो ननकाना साहिब जैसी शर्मनाक घटनाएं सामने आती हैं। शर्म करो।'' जीशान के ट्वीट के बाद लोग इस मामले में जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने जीशान को ही आड़े हाथों ले लिया। एक शख्स ने लिखा- ''भाई उनमें तो शर्म नहीं है पर शर्म आपको आनी चाहिए कि ये देखते हुए कि वहां की माइनॉरिटी को CAA कानून की कितनी ज़रूरत है फिर भी आप विरोध में उतरे हो।

एक ने पूछा- अब क्या अपनी मंडली के साथ विरोध करोगे : 
सतेंद्र शर्मा नाम के एक शख्स ने जीशान अयूब से सवालिया लहजे में पूछते हुए लिखा- ''गुरुद्वारे पर हमला हुआ है। भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव किया। गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए। क्या अब अपनी मंडली के साथ पाक के खिलाफ प्रदर्शन करोगे?

 

कहां है ननकाना साहिब?
ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। यह वो जगह है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। नानक जी ने पहली बार यहीं उपदेश दिया था। ननकाना साहिब सिखों के लिए बेहद ऐतिहासिक और धार्मिक मूल्य का शहर है। ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान सहित 9 गुरुद्वारे हैं। गुरुद्वारा जन्मस्थान बेहद भव्य है, जहां बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड