Budget 2022: रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान के लिए 68% हिस्सा Make in India के लिए निर्धारित, 19% बढ़ा रक्षा बजट

Published : Feb 01, 2022, 02:37 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 04:12 PM IST
Budget 2022: रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान के लिए 68% हिस्सा  Make in India के लिए निर्धारित, 19% बढ़ा रक्षा बजट

सार

रक्षा के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास बजट का 68% हिस्सा मेक इन इंडिया (Make in India) के लिए निर्धारित किया गया है।" 

बिजनेस डेस्क: केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को संसद  में केंद्रीय बजट 2022 (Central Budget 2022) पेश किया। आम बजट में इस बार रक्षा बजट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 

रक्षा बजट में 47,000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी 

वित्त मंत्री ने 2022 के लिए रक्षा बजट में 5.25 लाख करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की है। इस बार का रक्षा बजट पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत (47 हजार करोड़ रुपए) ज्यादा है। यहां यह भी जानना आवश्यक है कि इसमें से रेवेन्यू बजट के रूप में 3.65 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं कैपिटल बजट के रूप में 1.6 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का प्रयास

रक्षा के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास बजट का 68% हिस्सा मेक इन इंडिया (Make in India) के लिए निर्धारित किया गया है।" 

वित्त मंत्री ने आगे कहा, "रक्षा उपकरणों के लिए घरेलू उद्योग पर जोर देने का प्रयास रहेगा। केंद्र सरकार बड़े उद्योग के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास खोलेगी। इसके तहत बड़ी कंपनियों, स्टार्टअप्स और अकादमियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा रक्षा अनुसंधान एवं विकास बजट का लगभग 25 प्रतिशत सहयोग के लिए निर्धारित किया जाएगा। साथ ही घरेलू स्तर पर क्षमता विस्तार के लिए रक्षा क्षेत्र को बड़ी मदद की जाएगी।" 

रक्षा क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, "रक्षा क्षेत्र में रिसर्च, एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर सरकार का खासा जोर रहेगा। डिफेंस सेक्टर में अनुसंधान के क्षेत्र में स्टार्टअप्स को अधिक से अधिक मौका दिया जाएगा।" 

वर्तमान बजट की पिछले बजट से तुलना 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021 के आज बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 4,78,195.62 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। पिछली बार रक्षा बजट में 7,000 करोड़ की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पूर्व साल 2020 के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 4,71,378 करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी। 

इस खबर में अपडेट जारी है...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर