Budget 2022 Date and Time: पेपरलेस होगा देश का बजट, जानिए बजट 2022-23 की तारीख और समय

Budget 2022 Date and Time: बजट संसद में पेश किए जाने के बाद एक बायलिंग्‍अल मोबाइल एप (Bilingual Mobile App) पर भी उपलब्ध होगा, ताकि सभी के पास आसानी से पहुंच सके। एप केंद्रीय बजट (Union Budget) के 14 दस्तावेज पूर्ण रूप से पहुंचाएगा, जिसमें बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग और वित्त विधेयक शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 10:01 AM IST / Updated: Jan 28 2022, 04:18 PM IST

Budget 2022: केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister) लगतार दूसरी बार वित्तवर्ष 23 का यूनियन बजट 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगी। बजट पेपरलेस रूप में होगा। बजट संसद में पेश किए जाने के बाद एक बायलिंग्‍अल मोबाइल एप (Bilingual Mobile App) पर भी उपलब्ध होगा, ताकि सभी के पास आसानी से पहुंच सके। एप केंद्रीय बजट (Union Budget) के 14 दस्तावेज पूर्ण रूप से पहुंचाएगा, जिसमें बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग और वित्त विधेयक शामिल हैं।

पिछले साल भी पेपरलेस आया था बजट
पिछले साल केंद्रीय बजट पहली बार पेपरलेस रूप में दिया गया था। संसद सदस्यों के साथ-साथ आम जनता तक बजट दस्तावेजों को पहुंचाने के लिए केंद्रीय बजट मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया था। इस बीच, वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड की स्थिति के कारण परंपरागत 'हलवा समारोह' के बजाय इस वर्ष कोर कर्मचारियों को मिठाई दी गई। ये कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर 'लॉक-इन' में रहकर वित्तीय दस्तावेजों की गोपनीयता बनाए रखते हैं।

Latest Videos

दोनों सदनों को संबोध‍ित करेंगे राष्‍ट्रपति
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट माध्‍यम से जानकारी दी कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग पारियों में आयोजित होंगी।

यह होगा राज्‍यसभा और लोकसभा का समय
राज्यसभा की बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक और लोकसभा की बैठक शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगी। कोविड महामारी के कारण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक लोकसभा की बैठकों के दौरान दोनों सदनों के चैंबरों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान केंद्रीय कक्ष लोकसभा और राज्यसभा के चैंबरों और उनकी दीर्घाओं में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बजट सत्र का पहला चरण अगले महीने की 11 फरवरी तक जारी रहेगा। महीने भर के अवकाश के बाद दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा।

31 जनवरी ‘इकोनॉमिक सर्वे’ आएगा
इकोनॉमिक सर्वे 31 जनवरी को आएगा। बता दें, इकोनॉमिक सर्वे आम तौर पर बजट से ठीक एक दिन पहले संसद में पेश किया जाता है। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी। चूंकि चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (सीईए) कृष्णमूर्ति वेंकट सुब्रमण्यन का कार्यकाल पिछले साल 6 दिसंबर को खत्म हो गया था इसलिए इस बार का सर्वे सीईए की गैरमौजूदगी में तैयार किया जा रहा है।

सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू होगा
वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी। बजट लोकसभा टीवी पर लाइव देखा सकेगा। इसके अलावा पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pib.gov.in और https://www.indiabudget.gov.in पर भी बजट भाषण को देखा जा सकता है। वहीं पीआईबी, लोकसभा चैनल और डीडी न्यूज समेत अन्य सरकारी चैनलों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बजट भाषण को सुन सकते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का नौवां बजट संसद में पेश होने के बाद भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in से पूरे बजट डॉक्यूमेंट को डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Budget 2022: आम पैसेंजर्स और कारोबारियों को मिल सकती है रेल बजट से राह‍त, जानिए कैसे

किन सेक्‍टर्स पर रह सकता है फोकस
कोरोना की दूसरी लहर के बाद और तीसरी लहर के बीच यह बजट आ रहा है। ऐसे में इस बार बजट में सरकार इस बात पर ज्यादा ध्यान दे सकती है कि आम लोगों के हाथ में ज्यादा ज्यादा कैश कैसे रहे? वहीं हेल्थ सेक्टर को लेकर बड़े ऐलान हो सकते हैं। वहीं ग्ररन एनर्जी पर भी फोकस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा देश के पांच राज्‍यों में चुनाव भी होने जा रहे हैं। इस पर भी ध्‍यान दिया जा सकता है। वहीं इकोनॉमिक सर्वे को देखकर ही तस्‍वीर थोड़ी और साफ हो सकेगी।

 यह भी पढ़ें:- Budget 2022: एक फरवरी सुबह 11 बजे पेश होगा बजट, जानिए पूरा शेड्यूल

एश‍ियानेट हिंदी के साथ रहे अपडेट
बजट के दिन https://hindi.asianetnews.com हर अपडेट के साथ आपके साथ होगा। https://hindi.asianetnews.com के लाइव अपडेट में आपको हर पल की जानकारी होगी। क्या सस्ता होगा, क्या महंगा होगा, किस सेक्टर को क्या मिलेगा, इनकम टैक्स में राहत मिली या नहीं, किस टैक्स में कितनी कटौती हुई या नहीं हुई या बढ़ गया, कोई नया सेस या सरचार्ज लगा। इन तमाम सवालों के जवाब आपको एक फरवरी को https://hindi.asianetnews.com के माध्यम से मिलेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts