विमान ईंधन के दाम में 10 फीसदी कटौती, बिना छूट का रसोईं गैस सिलेंडर 53 रुपए सस्ता

वैश्विक तेल बाजार में गिरावट के बीच स्थानीय सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने जेट ईंधन के दाम में सोमवार को 10 प्रतिशत की बड़ी कटौती की घोषणा की

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 3:22 PM IST

नई दिल्ली: वैश्विक तेल बाजार में गिरावट के बीच स्थानीय सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने जेट ईंधन के दाम में सोमवार को 10 प्रतिशत की बड़ी कटौती की घोषणा की। इसी के साथ बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम भी 53 रुपये कम हो गया है। इससे इसके दामें में पिछले माह की गयी वृद्धि का एक तिहाई असर खत्म हो गया है। पिछले माह कंपनियों ने बिना छूट वाला गैस सिलंडर 144.50 रुपये महंगा कर दिया था।

तेल कंपनियों की ओर से मासिक समीक्षा के बाद जारी जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली में विमान ईंधन का मूल्य 6,590.62 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 10.3 % कम कर के 56,859.01 रुपये प्रति किलो लीटर कर दिया गया है।

अब तक भाव 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर

विमान ईंधन का भाव लगातार लगातार दूसरी बार घटाया गया है। इससे पहले एक फरवरी को इसमें प्रति किलो लीटर 874.13 रुपये की कटौती की गयी थी। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम के गैस सिलेंडर का दाम भी घट कर 805.50 रुपये पर आ गया है। अब तक भाव 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।

मूल्यों में इस संशोधन के बाद सरकार पर रसोईं गैस सब्सिडी का भाव प्रति सिलेंडर करीब 50 रुपये घट कर 240 रुपये रह जाएगा। वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए 19 किलो गैस वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 1466 रुपये की जगह अब 1383.50 रुपये कर दिया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!