...अगर ऐसा हुआ तो मर्ज हो सकता है 12% और 18% का स्लैबः पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली

जीएसटी के 12% और 18% के स्लैब को मर्ज किया जा सकता है। यह बात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कही।

rohan salodkar | Published : Jul 3, 2019 5:13 AM IST / Updated: Jul 11 2019, 10:13 AM IST

 

नई दिल्ली. जीएसटी के 12% और 18% के स्लैब को मर्ज किया जा सकता है। यह बात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कही। उन्होंने कहा, अगर रेवेन्यू में इजाफा होता है तो स्लैब मर्ज पर विचार किया जा सकता है। जेटली ने सोमवार को जीएसटी के 2 साल पूरे होने पर यह बात फेसबुक पोस्ट के जरिए कही। उन्होंने बताया, 20 राज्यों के रेवेन्यू में पहले ही 14% इजाफा हो चुका है। जीएसटी लागू होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अब उन्हें केंद्र के कंपेनसेशन की जरूरत नहीं है।

उन्होंने लिखा- कन्ज्यूमर से जुड़ी ज्यादातर प्रोडक्ट 18%, 12% और 5% के स्लैब में आ चुकी हैं। बीते 2 साल में जीएसटी काउंसिल ने जो भी टैक्स की दरें घटाईं उससे सरकार को 90 हजार करोड़ रु. के राजस्व का घाटा हुआ है। मौजूदा समय में 28% का स्लैब लगभग समाप्त हो चुका है। यह सिर्फ लग्जरी प्रोडक्ट पर है। बता दें, 1 जुलाई 2017 को 17 स्थानीय टैक्स खत्म कर देशभर में जीएसटी लागू किया गया था। जेटली जीएसटी काउंसिल के अध्यक्ष थे।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल