नए साल के पहले महीने में ही हैं 16 छुट्टियां, लिस्ट देखकर बैंकों के काम का बना लें शेड्यूल

अगर आपको नए साल में बैंक के कुछ जरूरी काम हैं तो आप उन्हें फटाफट निपटा लीजिए क्योंकि नए साल के पहले महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं

नई दिल्ली: अगर आपको नए साल में बैंक के कुछ जरूरी काम हैं तो आप उन्हें फटाफट निपटा लीजिए क्योंकि नए साल के पहले महीने यानी की जनवरी में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस लिस्ट में सभी सार्वजनिक छुट्टियां शामिल हैं। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग बैंकों और राज्यों पर भी निर्भर करेंगी। लोगों के बीच जनवरी, 2020 में बैंकों की छुट्टियों को लेकर असमंजस की स्थिति न पैदा हो, इसलिए Reserve Bank of India (RBI) ने राज्यवार बैंकों की छुट्टियों की सूची भी जारी की है। 

वैसे तो बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इन छुट्टियों की इस लिस्ट में चार रविवार और दो शनिवार भी हैं। इसके अलावा जनवरी 2020 में Republic Day रविवार को पड़ रहा है, जो कि इस महीने में इकलौता नेशनल हॉलिडे है।

Latest Videos

ऐसे में ये जरूरी है की आप जनवरी, 2020 में पड़ने वाली सभी छुट्टियों की पूरी लिस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि लेन-देन या फिर बैंक के किसी और काम में आपको बाधा न आए।  

लिस्ट में दी गई छुट्टियों के अलावा महीने में चार रविवार और दो शनिवार लेकर कुल 16 छुट्टियों में शामिल हैं। यानी सूची में दी गई 10 छुट्टियां + 4 रविवार + 2 शनिवार = कुल 16 अवकाश। यह रहा पूरा ब्यौराः

1 जनवरीः नए साल में देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 
2 जनवरीः कई राज्यों में इस दिन गुरु गोबिंद सिंह जयंती के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी। 
5 जनवरीः रविवार को बैंक बंद रहते हैं। 
7 जनवरीः इंफाल में Imoinu Iratpa के जश्न की वजह से बैंक का अवकाश है। 
8 जनवरीः इंफाल में अगले दिन भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन Gaan-Ngai है। 
11 जनवरीः RBI नियमों के मुताबिक, देशभर में बैंक दूसरे शनिवार की वजह से बंद रहेंगे। 
12 जनवरीः रविवार को बैंक बंद रहते हैं। 
14 जनवरीः मकर संक्रांति है।
15 जनवरीः Uttarayaana Punyakaala Makara Sankranti Festival/Pongal/Magh Bihu और Tusu Puja के कारण के कारण कर्नाटक के बेंगलुरू, तमिलनाडु के चेन्नई, असम के गुवाहाटी और हैदराबाद (तेलंगाना) में बैंक छुट्टी। 
16 जनवरीः Thiruvalluvar Day की वजह से चेन्नई में बैंक का अवकाश होगा। 
17 जनवरीः चेन्नई में Uzhavar Thirunal की वजह से बंद रहेंगे सभी बैंक। 
19 जनवरीः रविवार को बैंक बंद रहते हैं। 
23 जनवरीः नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती। 
25 जनवरीः दूसरे शनिवार की वजह से बंद रहेंगे बैंक।
26 जनवरीः रविवार के साथ गणतंत्र दिवस। 
30 जनवरीः सरस्वती पूजा/वसंत पंचमी की छुट्टी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts