10वीं फेल इस लड़के ने बनाया रिमोट से उड़ने वाले 35 प्‍लेन, मोहल्लेवाले बुलाते हैं 'तारे जमीं पर वाला लड़का'

लड़के ने प्लास्टिक के बैनरों और होर्डिंग्स की मदद से 35 हल्के वजन वाला प्लेन मॉडल बनाया। इन्हे इंटरनेट और रिमोट से ऑपरेट किया जा सकता है। 10 वीं के बोर्ड एक्जाम में 6 विषयों में फेल हैं गुजरात के प्रिंस पांचाल।

वड़ोदरा. 10वीं फेल लड़के ने रिमोट से उड़ने वाला प्लेन को बनाकर सबको चौंका दिया है। प्रिंस पांचाल नाम के इस लड़के ने 35 हल्के वजन वाला प्लेन का मॉडल बनाया है। इन सभी को इंटरनेट और रिमोट से ऑपरेट किया जा सकता है। 

 

Latest Videos

प्लास्टिक बैनर से बनाया प्लेन

प्रिंस पांचाल नाम का यह लड़का मूल रूप से गुजरात के वड़ोदरा का रहने वाला है। इस लड़के ने प्लास्टिक के बैनरों और होर्डिंग्स की मदद से इन हल्के वजन वाले जहाजों का निर्माण किया गया है। इन जहाजों को रिमोट से चलाया जा रहा है। इनमें से कुछ को इंटरनेट से भी ऑपरेट किया जा रहा है। 

 

6 विषयों में फेल

10 वीं के बोर्ड एक्जाम में 6 विषयों में फेल इस लड़के ने प्लेन का मॉडल एयरलाइनर, फाइटर जेट और अन्य के तर्ज पर बनाया है। प्रिंस ने अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखने की बात कही है। उनका कहना है कि, "सबसे पहले मेरी प्राथमिकता 10 वीं कक्षा को पास करना है। लेकिन जब मैं पढ़ने बैठता हुं तो ऐसा लगता है कि दिमाग काम करना बंद कर दिया है। मेरे मोहल्ले में लोग मुझे तारे जमीं पर वाला लड़का भी बुलाते हैं।"

 

लोग उड़ाते थे मजाक 

प्रिंस पांचाल का यूट्यूब चैनल भी है। जहां लगातार वीडियो अपलोड किया जाता है। प्लेन के मॉडल बनाते समय लोग प्रिंस का मजाक उड़ाते थे क्योंकि वो 10वीं की परीक्षा में फेल हो गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts