50 डिफॉल्टरों ने बैंकों को लगाया 92,570 करोड़ रुपए का चूना, सबसे ज्यादा पैसे डकारने में टॉप पर है ये शख्स

भारत में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाया है। वित्त मंत्रालय द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के टॉप 50 डिफॉल्टर्स बैंकों का 92,570 करोड़ रुपए डकार चुके हैं। इन टॉप-50 लोगों की लिस्ट में गीतांजलि जेम्स टॉप पर है।

Ganesh Mishra | Published : Dec 21, 2022 12:03 PM IST

Bank Loan Defaulters: भारत में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाया है। वित्त मंत्रालय द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के टॉप 50 डिफॉल्टर्स बैंकों का 92,570 करोड़ रुपए डकार चुके हैं। इन टॉप-50 लोगों की लिस्ट में गीतांजलि जेम्स टॉप पर है। चोकसी की गीतांजलि जेम्स ने बैंकों को 7,848 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। बता दें कि PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था।

मेहुल चोकसी के अलावा लिस्ट में ये डिफॉल्टर्स : 
वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में गीतांजलि जेम्स के मेहुल चोकसी के अलावा इरा इंफ्रा (5,879 करोड़ रुपए), REI एग्रो (4,803 करोड़ रुपए), कॉनकास्ट स्टील एंड पावर (4,596 करोड़ रुपए), ABG शिपयार्ड (3,708 करोड़ रुपए), फ्रॉस्ट इंटरनेशनल (3311 करोड़) विनसम डायमंड्स (2,931 करोड़ रुपए) और रोटोमैक ग्लोबल (2,893 करोड़ रुपए), कोस्टल प्रोजेक्ट्स (2311 करोड़) और जूम डेवलपर (2147 करोड़) भी शामिल हैं। 

Latest Videos

बैंकों का 10.1 लाख करोड़ का लोन बाकी : 
बता दें कि डिफॉल्टरों के लोन न चुकाने की वजह से बैंकों का 10.1 लाख करोड़ रुपए NPA में है। यानी ये वो पैसा है, जिसे बैंक डूबत ऋण मान चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा लोन SBI का है, जो करीब 2 लाख करोड़ रुपए है। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक का 67,214 करोड़ रुपए का लोन है। प्राइवेट बैंकों की बात करें तो ICICI का 50,514 करोड़ और HDFC बैंक का 34,782 करोड़ रुपए का कर्ज है। 

क्या होते हैं विलफुल डिफॉल्टर?
विलफुल डिफॉल्टर (इरादतन धोखाधड़ी करने वाला) एक वित्तीय शब्द है, जिसका उपयोग उन कर्जदारों के लिए किया जाता है, जिनके पास उधार चुकाने के साधन होते हुए भी वो जानबूझकर डिफॉल्ट करते हैं। इस तरह के कर्जदारों को बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों की किसी भी सुविधा से वंचित कर दिया जाता है।

कौन है मेहुल चोकसी?
5 मई 1960 को गुजरात के व्यापारी चिनुभाई चोकसी के घर पैदा हुए मेहुल चोकसी ने 1986 में गीतांजलि जेम्स के नाम से कंपनी बनाई, जो बहुत कम समय में हीरे-जवाहरात एक्सपोर्ट करने वाली देश की बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई। मेहुल हीरों का कारोबार करने वाली कंपनी गीतांजलि जेम्स का मैनेजिंग डायरेक्टर है। इस कंपनी के गिली, नक्षत्र, अस्मि, माया, दिया, संगिनी जैसे कई ब्रांड्स हैं। बाद में चोकसी ने भांजे नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 11400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। इस केस में चोकसी को डोमिनिका से गिरफ्तार किया गया था। 

ये भी देखें : 

1 जनवरी से बदल जाएगा बैंक से जुड़ा ये नियम, जान लें आपके लिए कैसे रहेगा फायदेमंद

अगर आपने भी इस बैंक से लिया है लोन तो बढ़ जाएगी EMI, जानें आखिर क्या है वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts