5G Spectrum की नीलामी का दूसरा दिन शुरू- पहले दिन लगी 34% बोली, कुल 4.3 लाख करोड़ की होगी बिडिंग

5G स्पेक्ट्रम के दूसरे दिन की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन लगभग 34 फीसदी बोली लगाई जा चुकी है। टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लग चुकी है।

बिजनेस डेस्कः 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) के 72 गीगाहर्ट्ज के लिए 26 जुलाई को स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Auction) का पहला दिन बीत चुका है। दूसरे दिन 27 जुलाई को बोली लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन की नीलामी चार दौर की बोलियों के साथ समाप्त हुई थी। पहले दिन ही लगभग 4.3 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम में से 1.45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा यानी 34 फीसदी की बोली लग गई है। टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के कई शहरों में साल के अंत तक 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। ये 4G से लगभग 15% महंगी होगी।

जियो पर सबकी नजर
5G स्पेक्ट्रम की बोली में सभी की नजरें मुकेश अंबानी की जियो और गौतम अडानी की कंपनी पर टिकी है। नीलामी के पहले दिन अंदर का नजारा काफी खुशनुमा रहा। 34 प्रतिशत बोली लगाई जा चुकी हैं। बाकि की बोली बुधवार 27 जुलाई को 10 बजे शुरू भी हो चुकी है। जानकारों के मुताबिक यह नीलामी दो दिनों में ही समाप्त किए जाने की सरकार कोशिश करेगी। लेकिन बोली लगानेवाले और रेडियो वेव की मांग पर निर्भर करेगा कि यह बोली दूसरे दिन समाप्त होती है या नहीं। 

Latest Videos

5G Auction की खास बातें

फास्ट इंटरनेट का लोग लेंगे मजा 
5जी काफी फास्ट इंटरनेट प्रोवाइड करेगा। 5जी इंटरनेट का उपयोग करके 5जीबी की फिल्म को 35 सेकंड में डाउनलोड किया जा सकता है। जबकि 4जी में 40 मिनट की फिल्म डाउनलोड की जा सकती है। 3जी में 2 घंटे लगते थे। जब 2जी सर्विस था, तो लोग फिल्म डाउनलोडिंग का सोचते भी नहीं थे, लेकिन आज के दिनों में अगर 2जी सर्विस में फिल्म डाउनलोड किया जाए तो 2.8 दिन लगेंगे। 

यह भी पढ़ें- Mark Zuckerberg ने तीन गुना फायदे में बेचा अपना घर, बना दिया एक नया रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश