7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को डीए एरियर के तहत एक बार में मिलेंगे 2 लाख रुपए?

7th Pay Commission: जनवरी किस्‍त के तहत सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर में 3 फीसदी का इजाफा कर सकती है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुछ डीए 34 फीसदी हो जाएगा। जिसके हिसाब से एचआरए और दूसरे भत्‍तों में भी इजाफा देखने को मिलेगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 4:34 AM IST

7th Pay Commission Latest Update: केंद्र सरकार के कर्मचारी 18 महीने के डीए एरियर पर ऑफ‍िश‍ियल अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जल्द ही कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत अक्टूबर 2021 से 17 फीसदी  से 31 फीसदी तक बहाल कर दिया गया था, हालांकि अभी तक 18 महीनों का डीए एरियर बकाया है। मीडिया में यह अनुमान लगाया गया है कि कर्मचारियों को अब एक ही बार में डीए बकाया मिल जाएगा - यानी कर्मचारियों के कुछ बैंड के लिए यह राशि 2 लाख रुपए तक पहुंच सकती है।

किसको कितना मिल सकता है एरियर
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल इस मामले को चर्चा के लिए ले जाने का विचार कर रहा है। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा ने पहले कहा था कि लेवल -1 कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपए से 37,554 रुपए तक है। जबकि लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (वेतनमान) के लिए कर्मचारी का डीए बकाया 1,44,200-2,18,200 रुपए होगा जोकि भुगतान किया जाएगा।

Latest Videos

लगातार चल रही है बातचीत
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बकाया से संबंधित मुद्दों पर जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) और वित्त मंत्री के बीच चर्चा की गई। हालांकि कोई ठोस जवाब नहीं मिला। कर्मचारी अभी भी मांग पर अड़े हैं और कथित तौर पर सरकार के साथ बातचीत जारी है। हालांकि उम्मीद है कि जल्द ही कैबिनेट सचिव से इस पर चर्चा हो सकती है। व्यय विभाग की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं और लगभग 60 लाख पेंशनर्स हैं।

डीए और डीआर की नई किस्‍त का भी होना है ऐलान
वहीं दूसरी ओर महंगाई भत्‍ते की नई किस्‍त का भी ऐलान होना है। जनवरी किस्‍त के तहत सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर में 3 फीसदी का इजाफा कर सकती है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुछ डीए 34 फीसदी हो जाएगा। जिसके हिसाब से एचआरए और दूसरे भत्‍तों में भी इजाफा देखने को मिलेगा। जानकारों की मानें तो एआईसीपीआई की रिपोर्ट के अनुसार ही महंगाई भत्‍ते में इजाफा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today, 26 Jan 2022: क्रूड ऑयल 88 डॉलर के पार, देश में 11 शहरों के सामने आए फ्रेश प्राइस

Gold Silver Price, 26 Jan 2022: 1900 रुपए सस्‍ता हुआ सोना, जानिए 22 कैरेट की कीमत

Cryptocurrency Price, 26 Jan, 2022: क्रिप्‍टो मार्केट में रिकवरी, बिटकॉइन, डॉगे और ईथर में इजाफा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?