
बिजनेस डेस्क। गौतम अडानी की ग्रीन एनर्जी को अडानी इंटरप्राइजेस से अलग हुए चार साल भी नहीं हुए हैं और वो इससे बड़ी कंपनी बन गई है। महज 43 महीनाें दिनों में कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 4500 करोड़ रुपए से 3 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। वहीं अडानी इंटरप्राइजेस के मुकाबले ग्रीन एनर्जी की वैल्यू एक लाख करोड़ रुपए ज्यादा हो गई है। अगर बात निवेशकों के लिहाज से करें तो इस दौरान निवेशकों को 6500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि गौतम अडानी की ग्रीन एनर्जी कंपनी के आंकड़ें किस तरह के देखने को मिल रहे हैं।
लाइफ टाइम हाई पर पहुंचे कंपनी के शेयर
मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए। सोमवार के मुकाबले कंपनी के शेयरों 4.70 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर ऑल टाइम हाई 1915.45 रुपए पर आ गए। जबकि एक दिन पहले कंपनी के शेयर 1827.95 रुपए पर बंद हुए थे और आज कंपनी के शेयर 1846.90 रुपए पर ओपन हुए थे। दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर कंपनी का शेयर 1873.25 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
मार्केट कैप तीन लाख करोड़ रुपए के पार
वहीं दूसरी ओर कंपनी का शेयर प्राइस लाइफ टाइम हाई पर पहुंचते ही कंपनी की वैल्यूएशन 3 लाख करोड़ रुपए के पार चली गई है। यह पहली बार है जब अडानी ग्रीन का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए के पार गया है। वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप की इकलौती ऐसी कंपनी है जिसका लेवल यहां तक पहुंचा है। खास बात तो ये है कि अडानी ग्रीन ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के अधीन थी, जिसे बाद तमें डिमर्ज कर कर दिया गया था। जून 2018 में अडानी ग्रीन का आईपीओ आया था और कंपनी की एस्टीमेटिड वैल्यू करीब 4500 करोड़ रुपए थी।
यह भी पढ़ें:- Budget 2022 : पीपीएफ की इंवेस्टमेंट लिमिट हो सकती है दोगुनी, बजट में सरकार करेगी बड़ा ऐलान
अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप
| कंपनी का नाम | मार्केट कैप (करोड़ रुपए में) |
| अडानी ग्रीन | 3,00,045.07 |
| अडानी ट्रांसमिशन | 2,19,962.02 |
| अडानी इंटरप्राइजेज | 2,09,508.32 |
| अडानी टोटल | 1,97,415.9 |
| अडानी पोर्ट | 1,60,124.38 |
| अडानी पॉवर | 43,583.41 |
ओपनिंग प्राइस से 6500 फीसदी का दे चुकी है रिटर्न
जून 2018 में अडानी का शेयर बाजार में डब्यू हुआ था। कंपनी का ओपनिंग प्राइस 5 फीसदी के प्रीमियम पर 28.90 रुपए देखने को मिला था। उसके बाद से कंपनी का शेयर 6500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। आज कंपनी का शेयर 1915.45 रुपए के साथ 52 हफ्तों की नई ऊचाई पर गया है। जबकि एक साल में कंपनी का शेयर 462 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। जानकारों की मानें तो कंपनी के शेयर आगे भी तेजी जारी रह सकती है।
यह भी पढ़ें:- क्या फिर महंगा होगा पेट्रोल और डीजल, 7 साल के हाई पर पहुंचे क्रूड ऑयल के दाम
एक लाख के बल चुके हैं 65 लाख से ज्यादा
करीब 43 हीने पहले कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। 18 जून 2018 को कंपनी का ओपनिंग प्राइस 28.90 रुपए था। अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 65 लाख रुपए से ज्यादा हो गई होती। वहीं एक साल पहले किसी ने एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 5.50 लाख रुपए से ज्यादा हो चुकी होती। मतलब साफ है कि कंपनी ने निवेशकों को रिटर्न देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News