अब ऐसे हथियार भी बनाएंगे अदानी, रक्षा मंत्रालय से मिलेगा ऑर्डर

पोर्ट और कच्चे तेल का कारोबार करने वाली अदानी समूह अब छोटे हथियार बनाएगी इसके लिए समूह ने ग्वालियर में हथियार बनाने की एक यूनिट की खरीदा है

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 5:48 AM IST

नई दिल्ली: पोर्ट और कच्चे तेल का कारोबार करने वाली अदानी समूह अब छोटे हथियार बनाएगी इसके लिए समूह ने ग्वालियर में हथियार बनाने की एक यूनिट की खरीदा है, जो घरेलू व एक्सपोर्ट बाजार के लिए मशीन गन, कार्बाइन और अन्य हथियार बनाएगी। पीएलआर नाम की इस यूनिट को अदाणी ने इजरायली वीपन इंडस्ट्री (आईडब्लयूआई) के साथ ज्वांट वेंचर में खरीदा है। आईडब्लयूआई की इसमें 49 फीसदी हिस्सेदारी है और यह कंपनी अदानी समूह को अनमैन्ड एरियल व्हीकल से लेकर हेलीकॉप्टर सिस्टम और प्रमुख हवाई यंत्रों जैसी क्षमताओं को हासिल करने में मदद करेगी।

पुंज लॉयड से खरीदी हिस्सेदारी

Latest Videos

ग्वालियर की कंपनी PLR यानी पुंज लॉयड रक्षा सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड यूनिट पुंज लॉयड और इजरायली वीपन इंडस्ट्री (IWI) का ज्वाइंट वेंचर थी। पिछले साल पुंज लॉयड ने अपने शेयर एक तीसरी कंपनी को बेच दिए जिसे बाद में अदानी ने खरीद लिया। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के प्रमुख आशीष राजवंशी ने बताया कि हमने देखा कि हमारे कस्टमर्स को क्या चाहिए और हमें पता लगा कि छोटे हथियारों और गोला-बारूद की तेज मांग है। इसलिए मेक इन इंडिया को रफ्तार देने के लिए हमने ये कंपनी का अधिग्रहण किया है।

ऑर्डर पाने को तैयार है यूनिट

बता दें कि कंपनी रक्षा मंत्रालय से प्रमुख ऑर्डर पाने के लिए तैयार है। 16 हजार लाइट मशीन गन के ऑर्डर के लिए चर्चाएं चल रही है, जिसमें आईडब्ल्यूआई सबसे आगे चल रही है। यूनिट की खरीद के लिए इस महीने के अंत तक डिफेंस एक्विजिशन कमेटी द्वारा फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया शुरू किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही 41 हजार बंदूकों का टेंडर पाने के लिए प्रतियोगिता भी शुरू होने वाली है। डिफेंस एक्विजिशन कमेटी के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज और राज्य पुलिस को भी इन बंदूकों की जरूरत है।

2017 में तैयार हुई थी फैसिलिटी

ग्वालियर स्थित यूनिट का उद्घाटन मार्च, 2017 में किया गया था और यह पहली भारतीय प्राइवेट सेक्टर कंपनी है जिसने छोटे हथियार और गोली-बारूद बनाना शुरू किया। इस फैसिलिटी को अैवर असॉल्ट राइफल, एक्स 95 असॉल्ट राइफल, गैलिल स्नाइपर राइफल, नेगेव एलएमजी और उजी सब मशीन गन जैसे हथियारों की रेंज को मैन्युफैक्चर करने के लिए डिजायन किया गया है। इस फैसिलिटी से भारत में बनी पहली एक्स 95 राइफल अक्टूबर, 2018 में निकली थीं।

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule