अमेरिकी अड्डों पर ईरानी हमलों से मार्केट में भूचाल, तेलों का दाम बढ़ा; सोना भी उछला

अमेरिका और ईरान के बीच टकराव की आशंका बढ़ने के चलते निवेशकों का झुकाव बहुमूल्य धातुओं की ओर होने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,117 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया

नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान के बीच टकराव की आशंका बढ़ने के चलते निवेशकों का झुकाव बहुमूल्य धातुओं की ओर होने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,117 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। ताजा घटनाक्रम का तेलों की कीमत पर भी असर पड़ा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना फरवरी डिलीवरी 454 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत बढ़कर 41,117 रुपये प्रति दस ग्राम पर बोला गया। इसमें 6,824 लॉट का कारोबार हुआ। सोना के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 483 रुपये यानी 1.18 प्रतिशत बढ़कर 41,350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 1,459 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Latest Videos

ईरान के करवाई से तनाव बढ़ा 

इराक में अमेरिका और गठबंधन सेना के सैन्य ठिकानों पर ईरान ने दर्जनों बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र दागे जिसके बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है। ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बदले में एक्त हमला किया गया है।

विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदे खरीदने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.29 प्रतिशत बढ़कर 1,594.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

कच्चा तेल 1.5 % चढ़ा

बुधवार को कच्चा तेल 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,561 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के मद्देनजर पिछले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के जनवरी डिलीवरी वाले अनुबंधों का भाव 35 रुपये यानी 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,561 रुपये प्रति बैरल हो गया। इसमें 66,839 लॉट का कारोबार हुआ।

फरवरी डिलीवरी कच्चा तेल भी 64 रुपये यानी 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,560 रुपये प्रति बैरल पर बोला गया। इसमें 2,983 लॉट का कारोबार हुआ। इराक में अमेरिकी और गठबंधन की सेनाओं के ठिकानों पर ईरान ने करीब दर्जन भर बैलिस्टिक प्रक्षेपाास्त्र दागे। इससे जिससे अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और भड़क गया है। इसे देखते हुए स्थानीय वायदा बाजार में सटोरियों ने कच्चे तेल पर दाव ऊंचा कर दिया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024