
नई दिल्ली। अडानी समूह की इकाई गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को गुवाहाटी हवाईअड्डे को पूरी तरह मैनेज करने के लिए डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) से एरोड्रम लाइसेंस मिला है। यह कंपनी गुवाहाटी के एलजीबीआई एयरपोर्ट (लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट) को मैनेज करती है।
गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शनिवार को बयान जारी कर लाइसेंस मिलने की जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि डीजीसीए से शुक्रवार को रियायत समझौते के अनुसार लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूर्ण प्रबंधन, संचालन और विकास सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डा लाइसेंस मिला है।
अडानी समूह अक्टूबर 2021 से कर रही गुवाहाटी एयरपोर्ट मैनेज
दिल्ली में LGBI एयरपोर्ट के चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर उत्पल बरुआ ने DGCA के महानिदेशक अरुण कुमार से लाइसेंस प्राप्त किया। अब तक, गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एएआई लाइसेंस के आधार पर एलजीबीआई एयरपोर्ट संचालन कर रहा था। अडानी समूह को 8 अक्टूबर 2021 को गुवाहाटी हवाई अड्डे का प्रबंधन, संचालन और विकास करने का लाइसेंस मिला था।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News