मेडिकल समान की कमी को दूर करने के लिए ADB आया आगे, समान बनाने वाली कंपनियों को देगा 1480 करोड़

Published : Mar 12, 2020, 04:26 PM IST
मेडिकल समान की कमी को दूर करने के लिए ADB आया आगे, समान बनाने वाली कंपनियों को देगा 1480 करोड़

सार

एडीबी ने एक बयान में कहा कि यह राशि आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण कार्यक्रम के जरिये मुहैया करायी जाएगी। यह राशि कुछ सप्ताह के भीतर चुनंदा कंपनियों को दी जाएगी। बयान में कहा गया कि दवाओं तथा व्यक्तिगत सुरक्षा के सामानों का विनिर्माण व वितरण कर रही कंपनियां कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए क्षमता विस्तार करने में चुनौतियों का सामना कर रही हैं।

नई दिल्ली. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए दवाओं और अन्य आवश्यक सामग्रियों का विनिर्माण करने वाली कंपनियों को 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,480 करोड़ रुपये की मदद मुहैया कराने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रहे कंपनियों को किया जाऐगा मदद

एडीबी ने एक बयान में कहा कि यह राशि आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण कार्यक्रम के जरिये मुहैया करायी जाएगी। यह राशि कुछ सप्ताह के भीतर चुनंदा कंपनियों को दी जाएगी। बयान में कहा गया कि दवाओं तथा व्यक्तिगत सुरक्षा के सामानों का विनिर्माण व वितरण कर रही कंपनियां कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए क्षमता विस्तार करने में चुनौतियों का सामना कर रही हैं। वाणिज्यिक बैंकों की साझेदारी में एडीबी की यह मदद एशिया और प्रशांत क्षेत्र में ऐसी कंपनियों को क्षमता विस्तार के लिये आवश्यक पूंजी की व्यवस्था करेगी।

एडीबी के व्यापार एवं आपूर्ति श्रृंखला वित्त पोषण के प्रमुख स्टीवन बेक ने कहा, ‘‘इस संक्रमण से जूझने में महत्वपूर्ण कंपनियों को यह मदद दी जाएगी। हम उन कंपनियों की मदद करना चाह रहे हैं, जो उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट