
नई दिल्ली: गोदरेज समूह के आदि गोदरेज को इस साल ईवाई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस साल इन पुरस्कारों के लिए 17 लोगों को अंतिम सूची में जगह मिली है।
कंपनी ने कहा कि इस साल समारोह में गोदरेज समूह के प्रमुख आदि गोदरेज को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देने का निर्णय किया गया है। ईवाई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक के नेतृत्व में बने आठ सदस्यीय निर्णायक मंडल ने 17 लोगों की इस अंतिम सूची को बनाया है।’’
समारोह चार से सात जून को मोंटे कॉर्लो में होगा
ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने कहा कि यह पुरस्कार ऐसे असाधारण उद्यमियों का सम्मान है जो अपनी कंपनी के हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य निर्माण पर केन्द्रित हैं। ये पुरस्कार 19 फरवरी को 21वें ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह में इससे सम्मानित किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि निर्णायक मंडल ने 225 नामांकित लोगों में से इन 17 लोगों को चुना है। इस समारोह में भारत से एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर की घोषणा की जाएगी जो ‘ईवाई वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड’ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह समारोह चार से सात जून को मोंटे कॉर्लो में होगा।
निर्याणक मंडल के अन्य सदस्यों में ऐडवेंट प्राइवेट इक्विटी के चेयरमैन नैना लाल किदवई, टीवीएस कैपिटल फंड्स के संस्थापक-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल श्रीनिवासन, एवरस्टोन ग्रुप के सह-संस्थापक समीर सैन, क्रिस कैपिटल के सह-संस्थापक और प्रबंध सहयोगी कुणाल श्रॉफ और एशियन पेंट्स के सह-संरक्षक जलज दानी इत्यादि शामिल है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News