Godrej समूह के आदि गोदरेज EY लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

गोदरेज समूह के आदि गोदरेज को इस साल ईवाई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा इस साल इन पुरस्कारों के लिए 17 लोगों को अंतिम सूची में जगह मिली है

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2020 2:39 PM IST

नई दिल्ली: गोदरेज समूह के आदि गोदरेज को इस साल ईवाई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस साल इन पुरस्कारों के लिए 17 लोगों को अंतिम सूची में जगह मिली है।

कंपनी ने कहा कि इस साल समारोह में गोदरेज समूह के प्रमुख आदि गोदरेज को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देने का निर्णय किया गया है। ईवाई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक के नेतृत्व में बने आठ सदस्यीय निर्णायक मंडल ने 17 लोगों की इस अंतिम सूची को बनाया है।’’

Latest Videos

समारोह चार से सात जून को मोंटे कॉर्लो में होगा

ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने कहा कि यह पुरस्कार ऐसे असाधारण उद्यमियों का सम्मान है जो अपनी कंपनी के हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य निर्माण पर केन्द्रित हैं। ये पुरस्कार 19 फरवरी को 21वें ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह में इससे सम्मानित किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि निर्णायक मंडल ने 225 नामांकित लोगों में से इन 17 लोगों को चुना है। इस समारोह में भारत से एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर की घोषणा की जाएगी जो ‘ईवाई वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड’ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह समारोह चार से सात जून को मोंटे कॉर्लो में होगा।

निर्याणक मंडल के अन्य सदस्यों में ऐडवेंट प्राइवेट इक्विटी के चेयरमैन नैना लाल किदवई, टीवीएस कैपिटल फंड्स के संस्थापक-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल श्रीनिवासन, एवरस्टोन ग्रुप के सह-संस्थापक समीर सैन, क्रिस कैपिटल के सह-संस्थापक और प्रबंध सहयोगी कुणाल श्रॉफ और एशियन पेंट्स के सह-संरक्षक जलज दानी इत्यादि शामिल है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut