टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने वाले कस्टमर के लिए अच्छा मौका, इस कंपनी ने की प्रीमियम रेट में 15% की कटौती

Published : Aug 25, 2021, 08:49 AM IST
टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने वाले कस्टमर के लिए अच्छा मौका, इस कंपनी ने की प्रीमियम रेट में 15% की कटौती

सार

कंपनी का लक्ष्य टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी ऑफर के जरिए अपना एक स्थान बनाना है। यह प्लान ग्राहकों के यूनिक प्रोटेक्शन जरूरतों को पूरा करता है।

बिजनेस डेस्क. अगर आप लाइफ इंश्योरेंस या फिर टर्म प्लान लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (Aditya Birla Capital Limited-ABCL) ने अपनी एक इंश्योरेंस प्लान में 15 फीसदी तक की कटौती है। दरअसल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (Aditya Birla Sun Life Insurance-ABSLI) ने एबीएसएलआई डिजीशील्ड प्लान (ABSLI DigiShield Plan) की प्रीमियम दरों में 15 फीसदी तक की कटौती की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें- क्या है नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन: जिससे केन्द्र को होगी 6 लाख Cr. इनकम, जानें कहां से आएगा कितना पैसा

कंपनी का लक्ष्य टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी ऑफर के जरिए अपना एक स्थान बनाना है। यह प्लान ग्राहकों के यूनिक प्रोटेक्शन जरूरतों को पूरा करता है और इसे व्यक्तिगत बनाया जा सकता है। बता दें कि इस प्लान के जरिए ग्राहकों को 60 वर्ष की उम्र से सर्वाइवल बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा, यह पूर्व-निर्धारित रिटायरमेंट की आयु में सम एश्योर्ड को कम करने की सुविधा प्रदान करता है। 


डिजीशील्ड प्लान के प्रीमियम मूल्य में कमी पर टिप्पणी करते हुए कमलेश राव, एमडी और सीईओ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ने कहा, "लोगों को अपने व्यक्तिगत वित्त पर तनाव का सामना करने के साथ महामारी उम्मीद से अधिक समय तक चली। हम महामारी के अनुभव को सावधानीपूर्वक देख रहे हैं। टर्म प्लान की मांग में वृद्धि के साथ, हमने सचेत रूप से डिजीशील्ड प्लान के प्रीमियम में कमी की घोषणा की है, जो एक हाइपर-पर्सनलाइज्ड टर्म प्लान की पेशकश है।

इसे भी पढ़ें- दीपा मलिक के वीडियो पोस्ट कर SUV में की बदलाव की बात, आनंद महिन्द्रा ने दिया ऐसा जवाब

उन्होंने कहा कि यह कटौती हमारे कस्टमर को लगातार विकसित होने वाली मौद्रिक आवश्यकताओं के अनुरूप है। हम ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे इस समग्र टर्म प्लान के इस कम प्रीमियम मूल्य निर्धारण का लाभ उठाएं, स्वयं और प्रियजनों के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करें।"

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें