
बिजनेस डेस्क: फेसबुक-जियो डील से घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। इस करार के बाद रिलायंस के शेयर में 121.65 अंक (9.83 फीसदी) की तेजी आई और यह 1359 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 1320 के स्तर पर बंद हुआ था।
दरअसल, फेसबुक ने जियो में 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। इस तरह फेसबुक ने रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार
आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 742.84 अंक यानी 2.42 फीसदी की बढ़त के साथ 31379.55 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.85 अंक यानी 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 9187.30 के स्तर पर बंद हुआ। इस डील के बाद आज प्रीओपनिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों मे भारी उछाल देखने को मिला।
डॉलर के मुकाबले रुपए में दिखी गिरावट
भारतीय रुपया बुधवार को डॉलर की तुलना में रुपया बुधवार को 76.91 के सबसे निचले स्तर तक गिर गया। हालांकि, बाद में रिकवर होकर 15 पैसे की बढ़त के साथ 76.68 पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार दूसरे देशों की मुद्राओं की तुलना में भी अमेरिकी डॉलर मजबूत होने और भारत में कोविड-19 के केस बढ़ने की वजह से रुपए में गिरावट आ रही है।
कच्चे तेल की कीमत के शून्य से नीचे
वहीं, कच्चे तेल में गिरावट जारी है। बुधवार को भारतीय कमोडिटी बाजार एमसीएक्स पर क्रूड ऑयल के मई का वायदा भाव 35.95 फीसदी से ज्यादा गिरकर 848 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। दोपहर 2:30 बजे के कारोबार में हालांकि यह थोड़ा सुधार के साथ 897 रुपए पर ट्र्रेड कर रहा था। उधर प्रमुख अंतरराष्ट्रीय तेल ब्रेंट क्रूड गिरकर करीब 16 डॉलर तो अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड डब्ल्यूटीआई 10.77 डॉलर तक आ चुका है।
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News