ICICI Bank के बाद बैंक Bank of Baroda ने भी किया लोन ब्याज दरों में इजाफा, बढ़ेगी आपकी ईएमआई

आईसीआईसीआई बैंक के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी ब्याज दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद बैंक के होम और ऑटो लोन की दरें महंगी हो जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2022 10:21 AM IST / Updated: May 05 2022, 04:01 PM IST

बिजनेस डेस्क। आरबीआई की ओर से रेपो दरों में इजाफा करने के बाद देश के बैंकों ने भी इस बढ़ोतरी को कस्टमर्स की ओर ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी ब्याज दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद बैंक के होम और ऑटो लोन की दरें महंगी हो जाएगी। आपको बता दें कि एक दिन पहले आरबीआई ने रेपो दरों में अगस्त 2018 के बाद पहली बार इजाफा किया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बैंक ऑफ बड़ौदा के आंकड़ें किस तरह के देखने को मिल रहे हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो-रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट में 40 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। बढ़ोतरी के बाद, बैंक ऑफ बड़ौदा का रेपो-रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट 6.9 फीसदी हो जाएगा। 5 मई, 2022 से, रिटेल लोन के लिए प्रासंगिक बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 6.90 फीसदी है। वर्तमान आरबीआई रेपो दर: बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के अनुसार 4.40 फीसदी + मार्क-अप-2.50 फीसदी, एस.पी.0.25 फीसदी।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई के फैसले के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने किया उधार देना महंगा, यहां देखें पूरी डिटेल

आईसीआईसीआई बैंक ने भी किया है इजाफा
आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर में बढ़ोतरी की घोषणा की। आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर 40 बीपीएस बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है।  घोषणा के तुरंत बाद, आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट में कहा कि आईसीआईसीआई बैंक बाहरी बेंचमार्क उधार दर" (आई-ईबीएलआर) को आरबीआई नीति रेपो दर के संदर्भ में रेपो दर पर मार्क-अप के साथ संदर्भित किया गया है। आई-ईबीएलआर 8.10 फीसदी प्रति वर्ष 4 मई 2022 से प्रभावी है।

लोन ईएमआई में होगा इजाफा
होम, ऑटो और अन्य लोन ईएमआई बढऩे की संभावना है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को एक अप्रत्याशित कदम में अपनी प्रमुख ब्याज दर में 40 बीपीएस की बढ़ोतरी की है ताकि बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित किया जा सके जो हाल के महीनों में लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। आपको बता दें कि आरबीआई ने अगस्त 2018 के बाद रेपो दरों में  0.40 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद कुल दरें 4.40 फीसदी हो गई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ