एयर इंडिया को खरीदने जा रहे हैं कंपनी के ही कर्मचारी, जुटा रहे 1-1 लाख रुपए; फाइनेंसर भी मिला

घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया (Air India) को बेचा जा रहा है। इसके लिए नीलामी प्रक्रिया (Bidding Process) पूरी की जा रही है। इसी बीच, एयर इंडिया के कर्मचारियों ने कंपनी को खरीदने का फैसला किया है। सभी कर्मचारी इसके लिए 1-1 लाख रुपए जुटा रहे हैं। उन्होंने फाइनेंसर की तलाश भी कर ली है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 11:06 AM IST

बिजनेस डेस्क। घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया (Air India) को बेचा जा रहा है। इसके लिए नीलामी प्रक्रिया (Bidding Process) पूरी की जा रही है। इसी बीच, एयर इंडिया के कर्मचारियों ने कंपनी को खरीदने का फैसला किया है। सभी कर्मचारी इसके लिए 1-1 लाख रुपए जुटा रहे हैं। उन्होंमे फाइनेंसर की तलाश भी कर ली है। बता दें कि एयर इंडिया पर 69 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कर्ज है। अगर एयर इंडिया के कर्मचारी इस कंपनी को खरीदने में सफल हो जाते हैं, तो यह देश के कॉरपोरेट इतिहास में पहला ऐसा मौका होगा, जब कंपनी के कर्मचारी ही उसके हिस्सेदार बन जाएंगे।

कर्मचारी लेंगे नीलामी के लिए बोली में हिस्सा
सरकार एयर इंडिया (Air India) की नीलामी के लिए बोली लगवा रही है। यह बोली प्रक्रिया (Bidding Process) 14 दिसंबर को खत्म होगी। इस बोली प्रक्रिया में एयर इंडिया के पूर्व कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे। क्वालिफाइड बिडर्स (Qualified Bidders) के बारे में 28 दिसंबर तक पता चलेगा। 

Latest Videos

कैसे कर्मचारियों को आया यह आइडिया
एयर इंडिया को खरीदने का आइडिया कंपनी के कर्मचारियों को कैसे आया, यह कहानी भी काफी दिलचस्प है। एयर इंडिया के सीनियर ऑफिशियल्स के मुताबिक, दीपावली के बाद एयर इंडिया के मुख्यालय में 4-5 कर्मचारी बैठ कर चर्चा कर रहे थे कि इस बार तो दीपावली मना ली, अगले साल पता नहीं क्या होगा। ये कर्मचारी 30-32 साल से कंपनी में नौकरी कर रहे थे। इसी बीच, एक ने कहा कि क्या हम लोग ही इस कंपनी को नहीं खरीद सकते। फिर सवाल उठा पूंजी का। इतना बड़ा निवेश अधिकारी और कर्मचारी मिल कर कैसे कर पाते। इसके बाद यह हल सुझाया गया कि फाइनेंसर की तलाश की जाए।

फाइनेंसर की तलाश शुरू हुई
यह प्रपोजल सबों को पसंद आया और फाइनेंसर की तलाश शुरू हुई। एक नाम को लेकर सहमति भी बन गई। प्राइवेट इक्विटी फर्म भी इस प्रस्ताव से सहमत हो गई। इसके बाद इससे कंपनी के कर्मचारियों को जोड़ने की कोशिश शुरू हुई। करीब 200 कर्मचारी इससे जुड़ गए। ये सभी 1-1 लाख रुपए जुटा रहे हैं। एयर इंडिया में कुल 14 हजार कर्मचारी हैं। अगर इस मुहिम से ज्यादा कर्मचारी जुड़ते हैं तो कंपनी को खरीदने की योजना कामयाब हो सकती है। 

एयर इंडिया के कर्मचारियों की हिस्सेदारी होगी 51 फीसदी  
एयर इंडिया की बोली लगाने की प्रक्रिया कमर्शियल डायरेक्टर (Commercial Director) मीनाक्षी मलिक के नेतृत्व में चल रही है। कंपनी के अधिकारी 14 दिसंबर को खत्म हो रही बिडिंग प्रॉसेस में शामिल होंगे। क्वालिफाइड बिडर्स के बारे में 28 दिसंबर को पता चलेगा। अगर यह योजना कामयाब रहती है, तो कर्मचारी प्रबंधन कंसोर्टियम (Employee Management Consortium) के पास एयर इंडिया की 51 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी, वहीं फाइनेंसर के पास 49 फीसदी हिस्सा रहेगा। 
 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया पहला रिएक्शन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |