एयरटेल सिर्फ इतने रुपए के रिचार्ज में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें इसी रेंज में क्या है जियो का प्लान

टेलिकॉम कंपनियों में अक्सर टैरिफ को लेकर कॉम्पिटीशन चलता रहता है। एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के बीच तो अक्सर टैरिफ वॉर देखने को मिलता है। यही वजह है कि दोनों कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में लगातार नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। हाल ही में एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आया है।

Airtel Ulimited Calling Plan: टेलिकॉम कंपनियों में अक्सर टैरिफ को लेकर कॉम्पिटीशन चलता रहता है। एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के बीच तो अक्सर टैरिफ वॉर देखने को मिलता है। यही वजह है कि दोनों कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में लगातार नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। हाल ही में एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आया है। इस प्लान की खासियत है कि ये काफी कम दाम में सालभर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और अलग से डेटा भी देता है। आइए जानते हैं क्या है इस रिचार्ज की खासियत।

एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए महज 1799 रुपए में प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आया है। इस प्लान में ग्राहक को 365 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, जिसमें एसटीडी और रोमिंग भी शामिल है। इसके अलावा इसमें 24GB डेटा भी दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में फास्टैग रिचार्ज पर 100 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है। साथ ही फ्री हैलो ट्यून्स की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में सालभर के लिए 3600 SMS भी मिलते हैं।

Latest Videos

जियो 1559 रुपए में दे रहा प्रीपेड प्लान, लेकिन..
रिलायंस का जियो 1559 रुपए में प्रीपेड प्लान उपलब्ध करा रहा है। इस प्लान में ग्राहक को 336 दिन के लिए अनलिमिडेट कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ ही 24GB डेटा भी दिया जा रहा है। जियो भी अपने ग्राहकों को 3600 SMS फ्री दे रहा है। ऐसे में अगर आप कोई ऐसा प्लान चाहते हैं, जिसमें आपको डेटा भले कम मिले लेकिन कॉलिंग अनलिमिटेड रहे तो आपके लिए जियो और एयरटेल दोनों ही अच्छे प्लान हैं। 

जियो और एयरटेल के यूजर्स बढ़े : 
एक तरफ जहां वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के यूजर्स कम हुए हैं तो वहीं, रिलायंस जियो और एयरटेल के यूजर्स बढ़े हैं। जियो टेलीकॉम सेक्टर में नंबर वन की पोजीशन पर काबिज है। अक्टूबर महीने में जियो ने अपने साथ 14.14 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। इसके बाद जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या 42.13 करोड़ पहुंच चुकी है। वहीं एयरटेल के साथ 8.5 लाख नए यूजर अक्टूबर में जुड़े हैं। इसके बाद एयरटेल यूजर्स की संख्या 36.50 करोड़ पहुंच गई है। 

जियो-एयरटेल के मार्केट शेयर में भी बढ़ोतरी : 
टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36.66% से बढ़कर 36.85% हो गया है। वहीं एयरटेल के मार्केट शेयर में भी तेजी देखने को मिल रही है और यह 31.80% से बढ़कर 31.92% हो गया है। वहीं वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में 21.75% से घटकर 21.48% रह गया है।

ये भी देखें : 

पोस्टऑफिस की इस स्कीम में हर दिन लगाएं 417 रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेगी 40 लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम

SBI और HDFC के बाद अब इस बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ जाएगी लोन की EMI

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi