5G: क्या एयरटेल की 5G प्लस सर्विस पाने के लिए बदलना होगी सिम, जानें मोबाइल में कैसे एक्टिवेट होगी ये सेवा

पीएम मोदी ने इसी महीने 1 अक्टूबर को 5जी सर्विस लॉन्च की थी। इसके बाद भारत की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 5G नेटवर्क की सेवाएं शुरू कर दी हैं। शुरुआत में कंपनी ने देश के 8 शहरों में ये  5G प्लस सर्विस शुरू की है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 13, 2022 1:34 PM IST

Airtel 5G Service: पीएम मोदी ने इसी महीने 1 अक्टूबर को 5जी सर्विस लॉन्च की थी। इसके बाद भारत की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 5G नेटवर्क की सेवाएं शुरू कर दी हैं। शुरुआत में कंपनी ने देश के 8 शहरों में ये  5G प्लस सर्विस शुरू की है। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, वाराणसी और सिलीगुड़ी शामिल है। कंपनी जल्द ही यह सर्विस देश के बाकी शहरों में भी शुरू करेगी। आपके शहर में यह सर्विस शुरू हुई है या नहीं, इसके लिए एयरटेल थैंक्स ऐप पर चेक कर सकते हैं। 

क्या 5G प्लस सर्विस के लिए बदलना होगी सिम?  
हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या 5G सेवाएं पाने के लिए सिम को बदलना नहीं होगा। बता दें कि  एयरटेल के ग्राहकों को 5G सेवाएं पाने के लिए सिम चेंज नहीं करनी पड़ेगी यह सर्विस किसी भी 5G हैंड सेट और एयरटेल की मौजूदा 4G सिम पर काम करेगी। मतलब जिन लोगों के पास 5G फोन है, वे अपने मौजूदा डेटा प्लान पर ही 5G प्लस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। 

5G प्लस सर्विस के क्या होंगे फायदे?
एयरटेल की 5G प्लस सर्विस से यूजर्स को अब पहले की तुलना में 30 गुना ज्यादा तेज नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बेहतरीन साउंड एक्सपीरिएंस और कॉल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। ग्राहक अब पहले से कहीं ज्यादा स्पीड से फाइलें  डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा क्लाउड स्ट्रीमिंग, हाई क्वालिटी वीडियो, क्लाउड गेमिंग भी 5G नेटवर्क पर पहले से कई गुना बेहतर हो जाएंगे।

अपने मोबाइल में ऐसे एक्टिवेट करें 5जी नेटवर्क : 
अगर आप इन 8 शहरों में कहीं भी रहते हैं और आपके पास 5जी स्मार्टफोन है तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने मोबाइल में 5जी नेटवर्क एक्टिवेट कर सकते हैं। 
स्टेप 1 - सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 2 - इसके बाद यहां कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 3 - इसके बाद नेटवर्क मोड पर टैप करें और 5G/4G में से अपना ऑप्शन चुनें। 
स्टेप 4 - आपके मोबाइल का नेटवर्क 5जी पर सेट हो जाएगा। इसके बाद मोबाइल स्क्रीन के टॉप पर 5G लोगो दिखाई देगा। 
स्टेप 5 - 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कोई भी शख्स तभी कर सकता है, जब वह 5जी को सपोर्ट करने वाली लोकेशन पर हो। इसके साथ ही उसके पास 5G मोबाइल होना भी जरूरी है। 

क्या है 5G सर्विस?
5G नेटवर्क नेक्स्ट जेनरेशन का मोबाइल नेटवर्क है। यह एक नई वैश्विक वायरलेस प्रणाली (Global Wireless System)है, जो मुख्य रूप से तीन बैंड में काम करता है। 5G से दूरसंचार सेवाएं और बेहतर बन जाएंगी। 4G के मुकाबले 5G की इंटरनेट स्पीड कई गुना ज्यादा होगी। अब तक चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, स्पेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, इटली, फ्रांस, थाइलैंड और स्वीडन में 5जी सर्विस थी। भारत इसमें शामिल होने वाला 13वां देश बन गया है। 

Share this article
click me!