3 दिसंबर से महंगी हो रही हैं कॉल दरें, Airtel के ग्राहकों को इन प्लान के लिए अब देने होंगे इतने रुपये

Airtel की नई दरें 3 दिसंबर से लागू हो जाएंगीं। वोडाफोन आइडिया ने रविवार को ही अपनी नई दरों को जारी कर दिया है। बढ़ते मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतों का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला है।

नई दिल्ली. सस्ते मोबाइल डाटा के  दिन अब लगभग समाप्त होने को है। रविवार यानी 03 दिसंबर को वोडाफोन आइडिया ने अपनी नई दरें लागू करने की घोषणा कर चुके हैं। कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान के दामों में करीब 42 फीसदी बढ़ोतरी की है। अब एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान की नई दरों का खुलासा किया है।

दरअसल, कंपनियों ने नवंबर में ही टैरिफ की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था। जियो ने सबसे पहले ही ग्राहकों को झटका देते हुए 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करना शुरू कर दिया था। अब एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपनी दरों में हुई बढ़ोतरी कर नई दरों का खुलासा कर दिया है। 3 दिसंबर से यूजर्स को डाटा और कॉल के लिए महंगी कीमत अदा करनी पड़ेगी। एयरटेल के अपडेटेड प्रीपेड प्लान जो नीचे दिया गया है, को देखने से पता चलता है कि टैरिफ 50 पैसे प्रतिदिन से लेकर 2.85 रुपए रुपए तक महंगे हुए हैं। हालांकि पूराने टैरिफ के साथ मिलने वाले फायदों में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। 

Latest Videos

 

Old Plan  Price (रुपये में)Old Plan validity  ( दिनों में)पुराने प्लान के बेनिफिट्सNew Plan Price (रुपये में)New Plan Vlidity ( दिनों में)नए प्लान के बेनिफिट्स
19 रुपये2 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 200 MB डेटा19 रुपये2 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस 150 MB डेटा
35 रुपये28 दिन26.66 रुपये का टॉकटाइम, 100 MB डेटा49 रुपये28 दिन38.52 रुपये का टॉकटाइम, 100 MB डेटा
65 रुपये28 दिन130 रुपये का टॉकटाइम, 200 MB डेटा79रुपये28 दिन63.95 रुपये का टॉकटाइम, 200 MB डेटा
129 रुपये28 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 GB डेटा148 रुपये28 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 GB डेटा
199 रुपये28 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1 GB प्रतिदिन248 रुपये28 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 GB प्रतिदिन
249 रुपये28 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 GB प्रतिदिन298 रुपये28 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 GB प्रतिदिन
448 रुपये82 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 GB प्रतिदिन598 रुपये84 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 GB प्रतिदिन
499 रुपये82 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 GB प्रतिदिन698 रुपये84 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग ,100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 GB प्रतिदिन
998 रुपये336 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस, 12 GB डेटा1498 रुपये365 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस, 24 GB डेटा
1699 रुपये365 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 GB प्रतिदिन2398 रुपये365 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 GB प्रतिदिन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts