आज से एयरटेल यूजर के लिए बढ़ गई महंगाई, जानिए अपनी पसंद के टैरिफ के क‍ितने चुकाने होंगे दाम

एयरटेल (Airtel) के करीब 35 करोड़ यूजर्स को आज यानी 26 नवंबर को अपने प्रीपेड टैरिफ (Prepaid Tariff) पर 20 रुपए से लेकर 500 रुपए अधि‍क भुगतान करना होगा। कंपनी की इसकी घोषणा बीते सोमवार को ही कर दी थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2021 5:15 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। वोडाफोन आइड‍िया के ए‍क दिन बाद एयरटेल प्रीपेड टैरिफ प्‍लान (Airtel Prepaid Tariff Plan) में बढ़ी हुई दरें लागू हो गई हैं। एयरटेल के करीब 35 करोड़ को रीचार्ज टैरिफ पर 20 से लेकर 500 रुपए तक अतिरिक्‍त रुपए चुकाने होंगे। यह टैरिफ कॉलिंग और इंटरनेट दोनों पर बढ़ाया गया है। आपको बता दें क‍ि सोमवार को कंपनी ने टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद वोडाफोन आइडिया की ओर से ऐलान था। वोडाफोन आइडिया अपनी दरों को 25 नवंबर को लागू कर दी है। कंपनि‍यों की ओर से करीब दो साल बाद प्रीपेड दरों में इजाफा किय है।

सभी 12 प्रीपेड प्‍लान हुए महंगे
एयरटेल कस्‍टमर्स के लिए आज से कॉल और इंटरनेट महंगा हो गया है। कंपनी ने सोमवार को अपने प्रीपेड प्लान को महंगा करने की घोषणा कर दी है। ऐसे में आज से कंपनी के सभी 12 प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए गए हैं। अब कस्‍टमर्स को रिचार्ज के लिए मिनिमम 20 रुपए और मैक्सिमम 501 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले वोडाफोन आइडिया ने भी अपने कस्‍टमर्स के लिए प्‍लान को महंगा कदया है।

एयरटेल के किस प्‍लान में कितना इजाफा
 

पुराना टैरिफ (रुपए में)नया टैरिफ (रुपए में)
7999
149179
219265
249299
298359
399479
449549
379455
698839
14981799
24982999


रेवेन्‍यू बढ़ाने के लिए किया ऐसा
एयरटेल प्लान को महंगा करने की बात हमेशा से कहता रहा है। ताकि का रेवेन्‍यू में इजाफा हो सके। दिसंबर 2019 में आख‍िरी बार प्रीपेड प्‍लान में इजाफा किया गया था। उसके बाद कोविड का दौर शुरू हो गया। कोविड ऐरा में इंटरनेट यूज में इजाफा हुआ है। आपको बता दें क‍ि एयरटेल के करीब 35 करोड़ कस्‍टमर्स पर असर पड़ेगा और वोडाफोन आइड‍िया के 27 करोड़ लोगों को महंगे रीचार्ज कराने होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि देश के 62 करोड़ लोगों मोबाइल रीचार्ज पर महंगाई का असर देखने को मिलेगा।

जियो ने नहीं किया ऐलान
वहीं बात रिलायंस जियो की बात करें तो उसने यह अपने प्रीपेड प्‍लान में इजाफा नहीं किया है। जानकारों की मानें तो जियो प्रीपेड प्‍लान में इजाफा ना करें। इसका कारण जियो के कस्‍टमर बेस में गिरावट को माना जा रहा है। ट्राई की हालिया रिपोर्ट में जाानकारी मिली है कि जियो के कस्‍टमर बेस में 1.9 करोड़ की गिरावट देखने को म‍िली है। जिसकी वजह से प्रीपेड प्‍लान को महंगे करने की हिम्‍मत जियो नहीं दिखा पा रहा है।

Share this article
click me!