समुद्री कचरे से बना है Akasa Air के क्रू मेंबर का शानदार पोशाक, कंपनी ने दी तमाम जानकारी

अकासा एयर ने अपने क्रू मेंबर के पोशाक की तस्वीर शेयर की है। साथ ही बताया कि यह पोशाक कैसे बना है। क्रू मेंबर के कंफर्ट लेवल को देखते हुए इसे बनाया गया है। 

बिजनेस डेस्कः अकासा एयर (Akasa Air) ने अपने क्रू मेंबर का ड्रेस कोड तय कर दिया है। राकेश झुनझुनवाला द्वारा प्रमोटेड कंपनी अकाशा एयर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा किया है। इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि क्रू मेंबर क्या ड्रेस पहनेंगे। 21 जून को एयरलाइंस को पहली बोइंग 737 मैक्स फ्लाइट मिली थी। कंपनी इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है। इसी सप्ताह फ्लाइट की टेस्टिंग उड़ान भी होनी है। इस टेस्ट के बाद अकासा एयर को कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कराने का परमिट मिलेगा। 

आरामदायक है पोशाक
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि पोशाक को काफी आरामदायक बनाया गया है। बिजी फ्लाय शिड्यूल के कारण क्रू मेंबर और पायलट्स को समस्या ना हो इसे ध्यान में रखा गया है। यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं। ये कपड़े विशेष रूप से आकासा एयर के लिए बनाए गए हैं। समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके यह पोशाक बनाए गए हैं। पोशाक की डिजायनिंग के वक्त इसके लुक और कंफर्ट लेबल को मेंटन रखा गया है। इसकी डिजाइनिंग राजेश प्रताप सिंह ने की है।

Latest Videos

जल्द होगी टेस्टिंग फ्लाइट
DGCA के साथ मिलकर एयरलाइन बहुत जल्द प्रोविंग फ्लाइट शुरू करेगी। प्रोविंग फ्लाइट को टेस्टिंग फ्लाइट भी कहा जा सकता है। डीजीसीए से फाइनल एनओसी मिलने से पहले किसी भी एयरलाइन को इस प्रक्रिया से गुजरना होता है। प्रोविंग उसके बाद एयरलाइन को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इसके बाद एयरलाइन को एयरपोर्ट स्लॉट जारी किया जाएगा। उसके बाद टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी। दो-तीन सप्ताह तक टिकट बुकिंग का प्रोसेस चलेगा और फिर यह अपनी पहली उड़ान भरेगी। अकासा एयर पहले डोमेस्टिक रूट पर चलेगी। एयरलाइन आनेवाले दिनों में इंटरनेशनल फ्लाइट भी मुहैया कराएगा। हालांकि इसे 2023 की दूसरी छमाही में शुरू किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Akasa Airlines: दिल्ली पहुंचा अकासा एयरलाइंस का पहला विमान, बोइंग इंडिया ने कहा- 'Welcome Home'

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara