Akshya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ, जानें यूपी के अलग-अलग शहरों में Gold की कीमत

Published : May 02, 2022, 05:19 PM IST
Akshya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ, जानें यूपी के अलग-अलग शहरों में Gold की कीमत

सार

अक्षय तृतीया का त्योहार 3 मई को देशभर में मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का विशेष महत्व है। ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार इस पर्व पर पंच महायोग भी बन रहा है। ऐसे में सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ रहेगा। 

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का पर्व 3 मई को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है। अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने के सिक्कों से लेकर ज्वैलरी और डिजिटल गोल्ड भी खरीदते हैं। ज्वैलर्स को भी उम्मीद है कि इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की अच्छी खरीदारी होगी। इसकी एक वजह कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ना भी है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं यूपी के अलग-अलग शहरों में भी सोने के दामों में अंतर देखा जा रहा है। 

यूपी के अलग-अलग शहरों में सोने के दाम : 

शहरसोने की कीमत (22 कैरेट प्रति 1 ग्राम)सोने की कीमत (24 कैरेट प्रति 1 ग्राम)
लखनऊ4,984 रुपए 5,233 रुपए
वाराणसी4,984 रुपए 5,233 रुपए
कानपुर4,944 रुपए 5,175 रुपए
इलाहाबाद 4,992 रुपए 5,279 रुपए
गोरखपुर 4,839 रुपए 5,217 रुपए


इस बार अक्षय तृतीया पर इसलिए बढ़ा सोना खरीदने का महत्व : 
अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) पर इस बार ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है, जिससे इस पर्व का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना बहुत ही शुभ होगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन पंच महायोग बन रहा है। इस दिन उभयचरी, विमल, सुमुख केदार और शुभ कर्तरी नाम के पांच राजयोग भी बन रहे हैं। मातंग और शोभन योग भी अक्षय तृतीया पर ही हैं। ऐसे में ज्योतिषियों का मानना है कि इतना सुंदर संयोग भविष्य में 100 सालों तक नहीं बनेगा। 

सोना-चांदी नहीं तो धातु भी खरीद सकते हैं : 
ज्योतिषियों के मुताबिक, अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) पर सोना-चांदी खरीदना सबसे ज्यादा शुभ है। लेकिन ये धातुएं काफी महंगी है। ऐसे में अगर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता तो वह अन्य धातुओं की बनी चीजें भी खरीद सकता है। इनमें स्टील, पीतल, कांसे और तांबे की धातुओं के बने पात्र शुभ रहेंगे। 

ये भी पढ़ें : 
Akshaya Tritiya 2022 Date, Shubh Muhurat: 3 मई को इस विधि से करें देवी लक्ष्मी की पूजा, ये हैं शुभ मुहूर्त
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर घर लाएं इन 4 में से कोई भी 1 चीज, लाइफ में कभी पैसों की तंगी नही होगी

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें