
हांगकांग. चीन की दिग्गज ऑनलाइन रिटेलर अलीबाबा की हांगकांग में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 13 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने की योजना है। कंपनी इस बिक्री के लिए अपना शेयर मूल्य तय करने जा रही है। यह करीब एक दशक में हांगकांग का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
ट्रेड वॉर से दिक्कतें बढ़ीं
खबरों में कहा गया है कि एशिया की सबसे बड़ी कंपनी महीनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शन और चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध से प्रभावित हुई है।‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ के अनुसार अलीबाबा 176 हांगकांग डॉलर प्रति शेयर के मूल्य पर 50 करोड़ शेयर बेचेगी। यह उसकी सांकेतिक अधिकतम कीमत 188 हांगकांग डॉलर से कम है।
आईपीओ से पैसे जुटाने की योजना
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के अनुसार इससे कंपनी 11 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाएगी। यदि कंपनी अधिक आवंटन के विकल्प का इस्तेमाल करती है तो वह 7.5 करोड़ शेयर और बेच सकती है। इस तरह वह आईपीओ से कुल12.9 अरब अमेरिकी डॉलर जुटा सकती है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News