हांगकांग में हिंसक झड़पों से इस कंपनी की दिक्कतें बढ़ीं, बेचना पड़ रहा है कंपनी के 50 करोड़ शेयर

  चीन की दिग्गज ऑनलाइन रिटेलर अलीबाबा की हांगकांग में आईपीओ के जरिये 13 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने की योजना है।  एक दशक में हांगकांग का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अलीबाबा 176 हांगकांग डॉलर प्रति शेयर के मूल्य पर 50 करोड़ शेयर बेचेगी।
 

हांगकांग. चीन की दिग्गज ऑनलाइन रिटेलर अलीबाबा की हांगकांग में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 13 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने की योजना है। कंपनी इस बिक्री के लिए अपना शेयर मूल्य तय करने जा रही है। यह करीब एक दशक में हांगकांग का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

Latest Videos

ट्रेड वॉर से दिक्कतें बढ़ीं

खबरों में कहा गया है कि एशिया की सबसे बड़ी कंपनी महीनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शन और चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध से प्रभावित हुई है।‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ के अनुसार अलीबाबा 176 हांगकांग डॉलर प्रति शेयर के मूल्य पर 50 करोड़ शेयर बेचेगी। यह उसकी सांकेतिक अधिकतम कीमत 188 हांगकांग डॉलर से कम है।

आईपीओ से पैसे जुटाने की योजना

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के अनुसार इससे कंपनी 11 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाएगी। यदि कंपनी अधिक आवंटन के विकल्प का इस्तेमाल करती है तो वह 7.5 करोड़ शेयर और बेच सकती है। इस तरह वह आईपीओ से कुल12.9 अरब अमेरिकी डॉलर जुटा सकती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां