फेस्टिव सीजन में Amazon ने भी शुरू किया यह प्लान, शॉपिंग करने के एक महीने बाद कर सकते हैं पेमेंट

दीपावली के त्योहार की धूम शुरू हो गई है। धनतेरस और दीपावली पर लोग जम कर खरीददारी करते हैं। ऐसे में, कंपनियां कई तरह के ऑफर लेकर आ रही हैं। इस मौके पर सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी (E-Commerce Company) अमेजन  (Amazon) ने भी बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) स्कीम शुरू किया है। 

बिजनेस डेस्क। दीपावली के त्योहार की धूम शुरू हो गई है। धनतेरस और दीपावली पर लोग जम कर खरीददारी करते हैं। ऐसे में, कंपनियां कई तरह के ऑफर लेकर आ रही हैं। इस मौके पर सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी (E-Commerce Company) अमेजन (Amazon) ने भी बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) स्कीम शुरू किया है। कंपनी ने इस सर्विस का नाम 'अमेजन पे लेटर' (Amazon Pay Later) रखा है। इस सर्विस के जरिए कंपनी यूजर्स को क्रेडिट लिमिट देती है। यूजर्स क्रेडिट लिमिट के अंदर खर्च कर सकते हैं और पेमेंट अगले महीने कर सकते हैं।

कहां कर सकते हैं इस्तेमाल
अमेजन पे लेटर (Amazon Pay Later) सर्विस का इस्तेमाल Amazon.in या अमेजन ऐप (Amazon App) पर किया जा सकता है। इसके जरिए रोजाना जरूरत के सामानों से लेकर घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ग्रॉसरी आइटम खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा बिजली बिल का भुगतान, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज भी करवाया जा सकता है। हालांकि, इस सर्विस का इस्तेमाल गिफ्ट कार्ड खरीदने या अमेजन पे बैलेंस में पैसे डालने के लिए नहीं किया जा सकता है। 

Latest Videos

EMI का भी है ऑप्शन
अमेजन प्लेटफॉर्म पर 3000 रुपए से ज्यादा की शॉपिंग या बिल पेमेंट करने पर अमेजन पे लेटर (Amazon Pay Later) के कस्टमर उसे ईएमआई (EMI) में भी बदलवा सकते हैं। ईएमआई अधिकतम 12 महीने के लिए हो सकती है। अमेजन पे लेटर में कस्टमर को ऑटो-रिपेमेंट का ऑप्शन मिलता है। इस स्कीम में बकाया राशि एक बार में चुकाने पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है।

कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट
अमेजन पे लेटर को एक्टिवेट करने के लिए स्मार्टफोन में Amazon के ऐप को ओपन कर के Amazon Pay सेक्शन में जाना होगा। वहां ऊपर दिख रहे Amazon Pay Later पर क्लिक करना होगा।  इसके बाद Sign up in 60 seconds पर क्लिक करना होगा। वहां  PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करने के बाद आए OTP को डालना होगा। इसके बाद तुरंत अमेजन पे लेटर की क्रेडिट लिमिट दे दी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय