आत्मनिर्भर भारत अभियान : अब भारत में ही बनेगा Amazon का फायर डिवाइस

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) योजना को बड़ी सफलता मिलने जा रही है। अमेजन (Amazon) का कहना है कि साल 2021 के अंत से वह अपने फायर टीवी डिवाइस की मैन्युपैक्चरिंग भारत में शुरू करेगा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2021 1:28 PM IST

बिजनेस डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) योजना को बड़ी सफलता मिलने जा रही है। अमेजन (Amazon) का कहना है कि साल 2021 के अंत से वह अपने फायर टीवी डिवाइस की मैन्युपैक्चरिंग भारत में शुरू करेगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा है कि भारत आईटी कंपनियों के निवेश के लिए भारत एक आकर्षक देश के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि चेन्नई में प्रोडक्शन यूनिट लगाने के अमेजन के फैसले से घरेलू उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और इससे नौकरियों के ज्यादा अवसर मिलेंगे।

क्या कहा अमेजन ने
अमेजन का कहना है कि चेन्नई में फायर टीवी डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट शुरू करने की योजना से जाहिर है कि 'कंपनी मेक इन इंडिया' प्रोग्राम से प्रतिबद्ध है। वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार के प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) योजना को शुरू करने के फैसले पर दुनियाभर में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 

Latest Videos

इस साल के अंत तक शुरू होगा प्रोडक्शन
अमेजन के कंट्री हेड अमित अग्रवाल का कहना है कि कंपनी यह काम मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Grouo) के साथ मिलकर करने जा रही है। डिवाइस का निर्माण ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए बड़े पैमाने पर किया जाएगा। बता दें कि अमेजन भारत में छोटे व्यवसायियों को डिजिटली सक्षम बनाने के लिए 1 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts