मिडिल ईस्ट में भीषड़ जंग की आहट, भारतीय नागरिकों को इराक की गैरजरूरी यात्रा से बचने को कहा गया

Published : Jan 08, 2020, 12:38 PM IST
मिडिल ईस्ट में भीषड़ जंग की आहट, भारतीय नागरिकों को इराक की गैरजरूरी यात्रा से बचने को कहा गया

सार

ईरान द्वारा अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमले के बीच भारत ने अपने नागरिकों को अगली अधिसूचना तक इराक की गैर जरूरी यात्रा से बचने का सुझाव दिया है

नई दिल्ली: ईरान द्वारा अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमले के बीच भारत ने अपने नागरिकों को अगली अधिसूचना तक इराक की गैर जरूरी यात्रा से बचने का सुझाव दिया है। विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय नागरिकों के लिये इराक यात्रा के संबंध में यात्रा परामर्श में यह बात कही गई है।

मंत्रालय द्वारा जारी यात्रा परामर्श में कहा गया है कि इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इराक में यात्रा करने से बचने का सुझाव दिया जाता है। इसमें कहा गया है कि, ''बगदाद में हमारा उच्चायोग और इरबिल में वाणिज्यदूतावास सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे और इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सभी सेवाएं प्रदान करेंगे।''

ड्रोन हमले के बाद दोनों देशों में तनातनी

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमले में मारने के बाद से ही दोनों देशों में तनातनी चल रही है। इसके बाद इराक में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान द्वारा मिसाइलों से हमला किए जाने की खबर है। पेंटागन के मुताबिक उसके एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं। एयरबेस पर अमेरिका के साथ गंठबंधन सेनाएं तैनात हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

सालभर पैसों की टेंशन खत्म! 2026 के लिए 12 आसान स्टेप्स में करें बजट प्लानिंग
ICICI Prudential AMC Share ने NSE पर कैसे मारा धमाका? 5 अहम बातें जो आपको जाननी चाहिए