
Anand Mahindra: मशहूर बिजनेसमैन और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके ट्वीट न सिर्फ चर्चा का विषय होते हैं, बल्कि लोग भी इन्हें खूब पसंद करते हैं। कई बार उनके ट्वीट मजाकिया होते हैं तो कई बार उनमें एक अर्थ छुपा होता है। ऐसा ही कुछ आनंद महिंद्रा के हाल ही में किए गए एक ट्वीट को लेकर हुआ, जिसकी लोग काफी चर्चा कर रहे हैं। महिंद्रा के इस ट्वीट में कही गई बात आपका भी दिल जीत लेगी।
आखिर क्या है मामला?
दरअसल, 21 जुलाई को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर रीट्वीट की। इस ट्वीट में पृथ्वी की एक फोटो है, जिसे मंगल ग्रह (Mars) से खींचा गया है। अगर धरती को मंगल ग्रह से देखा जाए तो वो कुछ ऐसी दिखती है, जो तस्वीर में बताया गया है। इस तस्वीर को महिंद्रा से पहले क्यूरियोसिटी नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया। इसके साथ लिखा- यह फोटो मंगल ग्रह से खींची गई है, जो छोटा सा तारा (सफेद रंग का डॉट) दिख रहा है ना...वो हमारी प्यारी धरती है। इसी को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने जो बात कही, वो आपका भी दिल जीत लेगी।
जानें आनंद महिंद्रा ने क्या कहा?
मंगल ग्रह से ली गई धरती की इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा- इस फोटो से हमें सिर्फ एक ही चीज सीखनी चाहिए और वो है ह्यूमिलिटी (विनम्रता)। उनके इस ट्वीट को न्यूज 5656 लाइक्स के साथ ही 700 बार रीट्वीट किया गया है। इसके साथ ही कई यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स :
नव आनंद नाम के एक यूजर ने लिखा- सर, ये तस्वीर शायद यह भी सिखाती है की प्रकृति में सब सामान है पर हम एक तरफ से ही देख पाते है सिर्फ हमारी तरफ से, अगर सामने से देखा जाए तो वे भी समान ही हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा- हम इस ब्रह्मांड में एक छोटे से डॉट के बराबर हैं। एक यूजर बोला- जीवन जीने का नजरिया क्या होना चाहिए, यही सीखना होगा आपसे। एक और शख्स ने कहा- धरती एक बिंदु की तरह है और इसी बिंदु के भीतर कुछ लोग एक-एक इंच जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इससे हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
ये भी देखें :
यूजर ने आनंद महिंद्रा से पूछी टाटा मोटर्स की कारों पर उनकी राय, देखिए क्या मिला जवाब
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News