लाइमलाइट से दूर रहने वाले अनिल अंबानी के बेटे ने लॉकडाउन पर जताई आपत्ति, पूछा कोरोना से जुड़ा बड़ा सवाल

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की वजह से महाराष्ट्र में लगाए गए मिनी लॉकडाउन पर अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) ने सवाल उठाए हैं। अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की कंपनियों रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) और रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) में डायरेक्टर हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 10:38 AM IST / Updated: Apr 06 2021, 04:37 PM IST

बिजनेस डेस्क। बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की वजह से महाराष्ट्र में लगाए गए मिनी लॉकडाउन पर अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) ने सवाल उठाए हैं। अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की कंपनियों रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) और रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) में डायरेक्टर हैं। बता दें कि अनमोल अंबानी लाइमलाइट से दूर रहते हैं और बहुत कम मीडिया के सामने आते हैं। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन को जरूरी बताया गया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "इसका मतलब क्या है? एक तरफ एक्टर फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं, नेता भारी भीड़ के साथ रैलियां कर रहे हैं, लेकिन कारोबार को आवश्यक श्रेणी में नहीं रखा गया है।"

महाराष्ट्र में क्यों लगा मिनी लॉकडाउन
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इसी की वजह से यहां मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस वजह से राज्य में होटल, बार और रेस्तरां बंद हैं। बता दें कि राज्य में मिनी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक लगा रहेगा। महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, मेडिकल शॉप और किराना दुकानों के अलावा सभी बाजार और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे। इसके साथ, दूसरी व्यापारिक गतिविधियों पर भी पाबंदी लगी रहेगी। 

क्या कहा अनमोल अंबानी ने
अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने ट्वीट करके कहा कि एक्टर्स, क्रिकेटर्स और पॉलिटिशियन्स को अपना काम बिना किसी रोक-टोक के करने दिया जा रहा है, वहीं कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि एक्टर्स अपनी फिल्मों की शूटिंग जारी रख सकते हैं, प्रोफेशनल क्रिकेटर देर रात तक खेल सकते हैं, राजनीतिज्ञ भारी भीड़ के साथ रैलियां कर सकते हैं, लेकिन कारोबार पर रोक है।  

Share this article
click me!